नीतीश की तरह आज आरजेडी के मंत्री लगाएंगे जनता दरबार 

 

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हर सोमवार को जनता दरबार कार्यक्रम लगते है. इस कार्यक्रम में नीतीश कुमार लोगों की समस्या सुनते है. वहीं अब जो है आरजेडी का भी जनता दरबार लगेगा. इसकी शुरुआत आज यानी मंगलवार से होने जा रही है. आज पार्टी के वीरचंद पटेल मार्ग स्थित प्रदेश कार्यालय में दो विभागों के मंत्री जन सुनवाई करेंगे. जानकारी के मुताबिक आरजेडी के सुनवाई कार्यक्रम में राजस्व और भूमि सुधार मंत्री आलोक मेहता और सूचना प्रोद्योगिकी मंत्री इस्माईल मंसूरी लोगों की समस्याओं को सुनेंगे.

 

आरजेडी प्रवक्ता चितरंजन गगन ने सोमवार को बताया कि उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के निर्देश पर आरजेडी के सुनवाई कार्यक्रम की शुरूआत 22 नवंबर से हो रही है. इस दिन सरकार में शामिल आरजेडी कोटे के मंत्री दोपहर एक बजे से लेकर तीन बजे तक लोगों की फरियाद सुनेंगे.