मांझी ने नीतीश कुमार से की एक बड़ी मांग, कहा- छपरा में जितने लोग भी मरे उनके परिवार को दिया जाए मुआवजा

 

बिहार के छपरा जहरीली शराब कांड में अबतक 53 लोगों की मौत हो गई है. शराबबंदी वाले बिहार में जहरीली शराब से मौत के बाद विपक्ष सरकार पर हमलावर है. बीजेपी शराबबंदी को पूरी तरह से फेल बता रही है. वहीं दूसरी तरफ बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के संरक्षक जीतन राम मांझी ने भी नीतीश सरकार से एक मांग बड़ी मांग कर दी है. उन्होंने कहा कि, छपरा में जितने लोग भी मरे उनके परिवार को सरकार मुआवजा दे. 

आपको बता दें, पूर्व मुख्यमंत्री और हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के संरक्षक जीतन राम मांझी गुरुवार की राज्यपाल फागू चौहान से मिलने पहुंचे थे। इसी दौरान उन्होंने ये तमाम बातें कही। उन्होंने कहा कि मैंने पहले भी कहा था कि शराबबंदी की नीति सही थी, लेकिन उसका पालन ठीक से नहीं हो रहा है. उन्होंने ये भी कहा कि घटना की जांच की जाए और जो भी दोषी हैं उन्हें कड़ी सज़ा दिलाई जाए। इतना ही नहीं मांझी ने नीतीश सरकार से छपरा पीड़ित को मुआवजा देने की मांग भी की है.