नीतीश कुमार का ऐलान, बजट सत्र के बाद मैं देश की यात्रा पर निकलूंगा
Jan 5, 2023, 14:38 IST
बिहार में समाधान यात्रा पर निकले सीएम नीतीश कुमार ने गुरुवार को बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने कहा है कि वह अब देश की यात्रा पर निकलेंगे. बगहा के दरुआबाड़ी गांव पहुंचे सीएम नीतीश कुमार ने कहा- बजट सत्र के बाद मैं देश की यात्रा पर निकलूंगा. सीएम नीतीश कुमार ने कहा- अभी वे बिहार में घूम- घूमकर यहां के कार्यों को जायजा ले रहे हैं.
आपको बता दें कि नीतीश कुमार ने कहा कि पहले अपने राज्य का विकास देख रहे हैं. यहां के सारे काम पूरे करेंगे. इसके बाद आगे बढ़ेंगे. बजट सत्र पूरा होने के बाद हम देश की यात्रा पर निकलेंगे. इससे पहले दरुआबाड़ी गांव की लड़कियों ने मुख्यमंत्री से स्कूल बनाने की मांग की. मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से कहा कि तुरंत इसे देखिए. हमारी पहली प्राथमिकता बच्चों की पढ़ाई है.