नीतीश कुमार अब हर सप्ताह पार्टी कार्यालय में कार्यकर्ताओं से करेंगे वन टू वन बातचीत

 

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रविवार को जनता दल यूनाइटेड के प्रदेश कार्यालय स्थित कर्पूरी सभागार में आयोजित पार्टी की राज्य परिषद की बैठक में शामिल हुए. इस मौके पर विधिवत रूप से उमेश कुशवाहा को पुन: जेडीयू प्रदेश अध्यक्ष की कमान सौंपी गई. वहीं इस दौरान नीतीश ने घोषणा करते हुए कहा कि, वे जल्द ही पार्टी दफ्तर में बैठना शुरू करेंगे. हर सप्ताह वे पार्टी कार्यालय में बैठेंगे और कार्यकर्ताओं से वन टू वन बातचीत करेंगे. 

वैसे इस दौरान पार्टी के संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने नीतीश कुमार से आग्रह करते हुए कहा कि वे पार्टी के कार्यकर्ताओं से अकेले में मिलें. ताकि कार्यकर्ता उन्हें सरकार से लेकर संगठन की बातें खुलकर बता सकें. उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि इससे पार्टी और मजबूत होगी.

वैसे इस दौरान मुख्यमंत्री ने बालिका शिक्षा की चर्चा करते हुए कहा कि बच्चियों की शिक्षा के लिए हमलोगों ने लगातार काम किया है. इसके सुखद परिणाम सभी के सामने हैं. अल्पसंख्यक समाज का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि हमलोगों के काम के बदौलत ही 2010 में प्रदेश के अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों का वोट भारतीय जनता पार्टी को मिला.