मोरबी घटना पर नित्यानंद राय ने जताया दुःख, कहा- इस हादसे पर प्रधानमंत्री खुद बनाये हुए हैं नजर 

 

गुजरात के मोरबी में रविवार की शाम करीब साढ़े 6 बजे एक बड़ा हादसा हो गया. यहां एक केबल ब्रिज टूट गया. इस दौरान ब्रिज पर खड़े हुए बड़ी संख्या में लोग मच्छु नदी में गिर गए. इसे केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने बेहद दुखद बताया है. उन्होंने कहा कि इस हादसे पर प्रधानमंत्री खुद नजर बनाये हुए हैं. गृह मंत्री भी लगे हुए हैं. साथ ही सेना की तीनों विंग काम कर रही हैं.

नित्यानंद राय ने मोरबी घटना पर कहा कि, इस घटना को लेकर गृह मंत्री अमित शाह को भी जैसे ही सूचना मिली वैसे ही उन्होंने गुजरात सरकार से बात की. नित्यानंद राय ने कहा कि गुजरात सरकार बड़ी तत्परता के साथ वहां सेना की तीनों विंग, एनडीआरएफ और स्थानीय प्रशासन मिलकर बड़ी ही तेजी से बचाव कार्य और राहत कार्य में लग गई. कई लोगों की मौत हुई है, वहीं बड़ी संख्या में लोग बचाए भी गए हैं.