रंगाई-पुताई, नई चमचमाती टाइल्स....PM मोदी के दौरे से पहले मोरबी अस्पताल की बदली सूरत  
 

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मोरबी के दौरे पर जाएंगे. इस दौरान पीएम मोदी मोरबी ब्रिज घटनास्थल का दौरा करेंगे. वे अस्पताल जाकर हादसे में घायल लोगों से भी मुलाकात करेंगे। मगर दूसरी तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जिस अस्पताल में घायलों से मिलने पहुचंगे उसे एकदम सोमवार की रात चमकाया जाने लगा. बरसों से जो सुविधाएं नहीं थी वो सब जुटने लगीं. इस रंगाई पुताई पर सियासी सवाल भी उठ रहे हैं. कांग्रेस ने इसे इवेंटबाजी कहा है तो AAP ने फोटोशूट की तैयारियां बताकर तंज कसा है. 

आपको बता दें कि आम आदमी पार्टी ने इसको लेकर कहा है कि,  ''Morbi Civil Hospital में रातों रात रंग-पुताई की जा रही है ताकि कल PM Modi के Photoshoot में घटिया बिल्डिंग की पोल ना खुल जाए''. 141 लोग मर चुके हैं, सैकड़ों लोग लापता हैं, असली दोषियों पर कोई कार्रवाई नहीं हुई लेकिन भाजपाइयों को फोटोशूट करके लीपापोती की पड़ी है.  

वहीं कांग्रेस ने इसे त्रासदी का इवेंट बताते हुए लिखा, कल PM मोदी मोरबी के सिविल अस्पताल जाएंगे. उससे पहले वहां रंगाई-पुताई का काम चल रहा है. चमचमाती टाइल्स लगाई जा रही हैं. पीएम मोदी की तस्वीर में कोई कमी न रहे, इसका सारा प्रबंध हो रहा है. इन्हें शर्म नहीं आती! इतने लोग मर गए और ये इवेंटबाज.