आरसीपी सिंह से खाली कराया गया पटना का सरकारी आवास  

 

केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह को राज्यसभा टिकट कटने के बाद एक और बड़ा झटका लगा है. नीतीश सरकार ने पटना में आरसीपी सिंह के संजय गांधी वाले बंगला को छीन लिया है. दरअसल मुख्यमंत्री नीतीश के करीबी जदयू विधान पार्षद संजय गांधी को 7 स्टैंड रोड बंगला दिया गया था. जिसमें केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह रह रहे थे लेकिन रविवार देर रात इस बंगले को खाली करा दिया गया.

आपको बता दें कि यह बंगला अब बिहार के मुख्य सचिव आमिर सुबहानी को अलॉट किया गया है। जेडीयू के विधान पार्षद संजय गांधी के नाम आवंटित इस बंगले में आरसीपी सिंह कई साल से रह रहे थे. वैसे बता दे आरसीपी सिंह के सहयोगी ने बताया कि बीती रात लगभग 12 बजे आरसीपी सिंह के पटना स्थित बंगले को जबरन खाली कराया गया. उन्होंने बताया कि जिस नेता ने अपनी जिंदगी लगा दी. आईएएस की नौकरी छोड़ दी. पार्टी को मजबूती प्रदान की. उनके साथ पार्टी ने द्वेषपूर्ण कार्रवाई की है. जो कहीं से सही नहीं कहा जा सकता है. 

Read more at: https://newshaat.com/%e0%a4%9c%e0%a5%89%e0%a4%ac/A-good-news-for-the-teachers-of-Bihar-this-year-180-lakh-wi/cid7870749.htm