तारकिशोर प्रसाद और रेणु देवी का बदला आवास, अब ये होगा इनका नया पता 

 

बिहार के दोनों पूर्व उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद और रेणु देवी का सरकारी आवास बदल गया है. विधानसभा अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी ने 35 विधायकों को नया आवास आवंटित किया है जिसमें बीजेपी नेता तारकिशोर प्रसाद, रेणु देवी, नितिन नवीन शामिल हैं.

जानकारी के अनुसार पूर्व उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद को 2-एम स्ट्रैंड रोड और रेणु देवी को 1-पोलो रोड आवास आवंटित किया गया है. इनके अलावा नितिन नवीन को बी-3-42 बेली रोड, जिवेश कुमार को 1 प्लस 2, बैंक हार्डिंग रोड, प्रमोद कुमार को आर-1 ओ-1 न्यू पुनाईचक का आवास आवंटिक किया गया है. वहीं विधायकों में रामानुज प्रसाद को 3-हार्डिंग रोड और आबिदुर रहमान को 23-ए-60 नेहरू पथ आवास आवंटित किया गया है. 

वैसे स्पीकर ने अपने आदेश में कहा है कि विधानसभा गठन के दो साल बाद भी कई विधायकों को आवास नहीं मिला था. स्पीकर ने भवन निर्माण विभाग के साथ एक मीटिंग की जिसमें विभाग ने 15 दिन में 65 आवास देने का भरोसा दिया और तत्काल 28 आवास मुहैया करा दिया गया. इतना ही नहीं भवन निर्माण विभाग से जो 28 आवास मिले है, उसे अलग-अलग विधायकों को दे दिया गया है. वैसे ये आवास वीरचंद पटेल पथ पर उन्हें मिला है. 

बता दें जिन 28 विधायकों को आवास दिया गया हैं. उनमें शशि भूषण सिंह, राजवंशी महतो, मुकेश यादव, ललन यादव, प्रेमशंकर प्रसाद, शंभूनाथ यादव, हरिशंकर यादव, रामवृक्ष सदा, राजेश सिंह, मंजू अग्रवाल, रणविजय साहू, इजहार असफी, अनजार नईमी, विनय कुमार, ललित नारायण मंडल, अचमित ऋषिदेव, इजहारुल हुसैन, विश्वनाथ राम, प्रेम कुमार, अरुण सिंह, रामबली सिंह यादव, अमरजीत कुशवाहा, अजीत सिंह, वीरेंद्र गुप्ता, आलोक रंजन, अमरेंद्र प्रताप सिंह, रामप्रीत पासवान और मिश्रीलाल यादव शामिल हैं.