समीर कुमार महासेठ ने आईटी छापे पर दी प्रतिक्रिया, कहा- अभी कुछ बोलना उचित नहीं, इसका फैसला न्यायसंगत होगा

 

बिहार सरकार के उद्योग मंत्री समीर कुमार महासेठ के पटना आवास पर इनकम टैक्स विभाग ने गुरुवार की सुबह छापेमारी की. वहीं इस छापेमारी पर अब समीर कुमार महासेठ की प्रतिक्रिया सामने आ है. उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि, ये रेड उनके साले जितेन्द्र के ठिकानों पर की गई है. अभी इस संबंध में कुछ भी बोलना उचित नहीं है. इसका फैसला न्यायसंगत ही होगा.

बिहार सरकार के उद्योग मंत्री समीर महासेठ के आवास पर इनकम टैक्स की छापेमारी हो रही है. जानकारी के अनुसार आय से अधिक संपत्ति होने के मामले में उद्योग मंत्री समीर महासेठ के घर रेड जारी है पाटलिपुत्र इलाके में उद्योग मंत्री का निजी आवास है जिसपर पर छापेमारी चल रही है.समीर महासेठ आरजेडी से विधायक है महागठबंधन सरकार में समीर महासेठ को उद्योग मंत्री बनाया गया है. बिहार के उद्योग मंत्री समीर महासेठ के घर ,प्राइवेट दफ्तर और कई ठिकानों पर इनकम टैक्स का रेड जारी है.