सुशील मोदी का पलटवार, बीजेपी तो नहीं लेकिन 2024 तक बिहार जेडीयू मुक्त हो जाएगा
 

 

पटना के एसकेएम हॉल में रविवार को जेडीयू की तरफ से खुला अधिवेशन का आयोजन किया गया. इस अधिवेशन में जेडीयू के तमाम बड़े नेताओं ने अपनी बात रखी. इस दौरान जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने कहा कि,  2024 में देश बीजेपी मुक्त बनेगा. वहीं अब ललन सिंह पर पलटवार करते हुए बीजेपी नेता  सुशील कुमार मोदी ने कहा कि, बीजेपी तो नहीं लेकिन 2024 तक बिहार जेडीयू मुक्त जरूर हो जाएगा. 

सुशील मोदी ने कहा कि, जेडीयू को गुजरात में जीरो फीसद वोट मिले और दिल्ली महानगर परिषद के चुनाव में जिस पार्टी के सभी 22 उम्मीदवारों की जमानत जब्त हो गई, उसके नेता नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री के रूप में कौन स्वीकार करेगा? इतना ही नहीं सुशील मोदी ने आगे ललन सिंह के बयान का पलटवार करते हुए कहा कि, बीजेपी तो नहीं लेकिन 2024 तक बिहार जेडीयू मुक्त जरूर हो जाएगा. जो पार्टी बिहार के तीन में से एक उपचुनाव भी नहीं जीत पायी, जिसका राज्य के बाहर कोई आधार नहीं और जिसे दिल्ली के बिहारी मतदाताओं ने भी नकार दिया, वह लाल किले पर झंडा फहराते का सपना देख रही है.