तेजस्वी का बीजेपी पर निशाना, कहा-अग्निपथ योजना के बहाने वो नौजवानों से अपने कार्यालय में चौकीदारी करवाना चाहते 

 

अग्निपथ योजना को लेकर आज आरजेडी और वामदलों के विधायकों और विधान पार्षदों ने विधानसभा से राजभवन तक मार्च किया. अग्निपथ योजना को वापस लेने की मांग को लेकर तेजस्वी यादव के नेतृत्व में मार्च निकाला गया. इस मार्च के बाद राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा गया. वैसे बता दें इस मार्च में पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, राजद नेता तेजस्वी यादव, तेज प्रताप यादव भी उपस्थित रहे.


वहीं इस दौरान तेजस्वी यादव ने कहा कि देश का हर युवा इस योजना के खिलाफ है. केंद्र सरकार, बिहार सरकार युवाओं को रोजगार भी नहीं दे रही. इस दिशा में भी कुछ ठोस कदम उठाना चाहिए. युवाओं के लिए हम सड़क से लेकर सदन तक लड़ते रहेंगे. केंद्र सरकार खुद बैकफुट पर है. तेजस्वी ने कहा कि, ऐसे कई लोग हैं जिनका सिर्फ ज्वाइनिंग लेटर आना था. उनकी सारी चीजें फाइनल हो गईं लेकिन अब उन्हें भी सारी प्रक्रिया से दोबारा गुजरना पड़ेगा. इसको लेकर अब लोगों के मन में आक्रोश है. नौजवान चिंतित हैं. बीजेपी वाले चाहते हैं कि नौजवानों से अपने कार्यालय की चौकीदारी करवाएं. केंद्र सरकार कानून को जल्द वापस लेना होगा. सरकार कानून बना सकती है और बदल सकती है, लेकिन जनता सरकार बना सकती है और गिरा भी सकती है.