नितिन गडकरी की उपेंद्र कुशवाहा ने की सराहना, कहा- वो बीजेपी में रहते हुए अच्छा काम कर रहे 

 

रोहतास में पुल का शिलान्यास करने बीते दिनों पहुंचे केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री  नितिन गडकरी की उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने काफी तारीफ की थी. तेजस्वी ने नितिन गडकरी को प्रोग्रेसिव नेता और मंत्री कहा था. वहीं अब जेडीयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने भी गडकरी की सराहना की है. उपेंद्र कुशवाहा ने कहा है कि बीजेपी में यह पुरानी परंपरा रही है कि जो नेता अच्छा काम करते हैं उन्हें साइड कर दिया जाता है. नितिन गडकरी बीजेपी में रहते हुए अच्छा काम कर रहे हैं, इसलिए बीजेपी उन्हें धीरे-धीरे पार्टी से किनारे कर रही है.

उपेंद्र कुशवाहा ने नितिन गडकरी की सराहना करते हुए कहते है कि, भारतीय जनता पार्टी के नेता लोग गडकरी जी को साइड करते जा रहे हैं. भारतीय जनता पार्टी को यह बात अच्छी नहीं लगती है कि कोई उनकी पार्टी में रहकर अपना पर्सनालिटी डेवलप कर ले, काम इतना करे कि लोगों की निगाह उसके ऊपर चला जाए. बीजेपी के जो बड़े लीडर हैं उनको यह बात पसंद नहीं है. गडकरी जी तो अच्छा काम कर ही रहे हैं. लेकिन आपने देखा ना अभी जो बीजेपी की कमिटी बनी, उसमें पहले से ही गडकरी साहब थे उन्हें निकाल दिया गया. बीजेपी का तो रवैया है ही. गडकरी अच्छा काम कर रहे हैं तो कोई कहेगा कि वह अच्छा काम कर रहे हैं.