उपेंद्र कुशवाहा ने नीतीश  के सामने खाई कसम, कहा- मैं मर जाऊंगा लेकिन बीजेपी में नहीं जाऊंगा
 

 

जेडीयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने रविवार को नीतीश कुमार के सामने कसम खायी है. उन्होंने कसम खाते हुए कहा कि, कुछ लोग मेरे बारे में गलत अफवाह फैला रहे हैं. मैं मर जाऊंगा लेकिन बीजेपी में नहीं जाऊंगा. इतना ही नहीं आगे उन्होंने कहा कि, मैं बिहार में मंत्री भी नहीं बनूंगा. हम सभी ने 2024 में भाजपा मुक्त भारत और 2025 में भाजपा मुक्त बिहार बनाने का संकल्प लिया है. 

दरअसल रविवार को पटना में जेडीयू राज्य पर्षद की बैठक थी. नीतीश कुमार समेत पार्टी के तमाम नेता और सैकड़ों कार्यकर्ता उस बैठक में मौजूद थे. उपेंद्र कुशवाहा जब भाषण देने के लिए खड़े हुए तो कसमें खाने लगे. वे बोले-कुछ लोग मेरे बारे में भ्रामक खबर फैला रहे हैं. ये कहा जा रहा है कि मैं भाजपा में शामिल होने जा रहा हूं. मैं मर जाऊंगा लेकिन भाजपा में नहीं जाऊंगा. उपेंद्र कुशवाहा ने ये भी कहा कि मेरे मंत्री बनने को लेकर भी अफवाहें फैलायी गयीं. लेकिन मैं बिहार में मंत्री नहीं बनूंगा. मंत्री बनने की मेरी कोई चाह नहीं है.