हम भ्रष्टाचारियों को नहीं बचाते हैं जो बचा रहा है उन्हीं से जाकर ये सवाल पूछिए: तेजस्वी यादव 

 

बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला किया है. प्रधानमंत्री के नए राजनीति के ध्रुवीकरण वाले बयान पर तेजस्वी यादव ने कहा कि, हम किसी को नहीं बचाते हैं जो बचा रहा है उन्हीं से जाकर ये सवाल पूछिए.

तेजस्वी यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि,  पूरे देश में 1000 से अधिक बीजेपी के विधायक हैं। 300 से अधिक सांसद हैं। आज तक एक भी बीजेपी के सांसद या एक भी विधायक के घर सीबीआई, ईडी, इनकम टैक्स का छापा पड़ा है क्या? सरकार विपक्ष को ही दबाने में लगी रहती है। उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने पीएम नरेंद्र मोदी पर हमला बोलते हुए कहा कि जो यह बात कह रहे हैं, वही भ्रष्टाचारियों को बचा भी रहे हैं.

बता दें  बीते दिनों कोच्चि में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्ष पर हमला करते हुए कहा था कि राष्ट्रीय राजनीति में नया ध्रुवीकरण हो रहा है. भ्रष्टाचारियों को बचाने के लिए लोग एकजुट हो रहे हैं. देशवासी सब देख रहे हैं. पीएम के इसी बयान पर नीतीश कुमार ने प्रतिक्रिया दी है और कहा कि केंद्र में जो लोग हैं कुछ भी बोलते रहते हैं.