युवाओं को दिखाया जाएगा जंगलराज पर बनी फिल्म, 2025 के चुनाव में कोई कसर नहीं छोड़ेगा NDA

 

बिहार में हुए उपचुनाव में चारों सीट एनडीए की ओर से जीते जाने के बाद सहयोगी दलों का उत्साह बढ़ा हुआ है। 2025 का सेमी फाइनल मायने जाने वाले उपचुनाव में चारों सीट जीतकर कई राजनीतिक संदेश दिया गया है। उपचुनाव में जीत के बाद उत्साहित एनडीए के घटक दल के नेता एक साथ मिलकर 2025 की रणनीति बनाने में जुट गए हैं।

यह पहली बार है कि बिहार में एनडीए घटक दल के सभी प्रदेश अध्यक्ष एक साथ एक मंच पर जीतकर चुनाव की रणनीति पर चर्चा की. इससे पहले सभी अपने दल के अनुसार रणनीति बनाते रहे हैं। चुनाव प्रचार में एक मंच पर दिखते थे। 

सम्मेलन में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा कि हम लोग एक साथ सभी जिले में जाकर बैठक करेंगे. 2025 के चुनाव के लिए शंखनाद करेंगे. बिहार की जनता ने मतदाता ने जात-पात से ऊपर उठकर अपनी आस्था और विश्वास एनडीए में दिखाया है, जिससे हम और मजबूत हुए हैं. 


उन्होंने आरजेडी पर निशाना साधते हुए कहा कि विपक्ष का काम इतना ही है कि वो सोच कर सोते हैं कि बिहार में कल होकर क्या बयान देंगे. क्या गाली बकेंगे,  यह लोग किसी तरह राजनीतिक दुकानदारी को जिंदा रखने के प्रयास में हैं. लालू यादव का जादू अब समाप्त हो गया है. लालू मानते हैं वह अब समझने लगे हैं कि जात-पात में बैठने से काम नहीं होगा आने वाला बिहार की राजनीतिक इसी पर चलने वाली है कि बिहार बदल रहा है. हमलोगों ने जिस तरह से उपचुनाव में जीत हासिल की है, उसी हिसाब से एनडीए के सभी घटक दल के कार्यकर्ता एकजुट होकर चुनाव लड़ेंगे रहे तो हम लोगों का जो लक्ष्य है, वह आसानी से पूरा हो जाएगा. 

दिलीप जायसवाल ने कहा कि हमलोग छोटी सी फिल्म चलाने वाले हैं, जो आधे घंटे की होगी. पूरे बिहार में चलेगी. उसमें दिखाएंगे की 2005 से पहले का बिहार क्या था और हम नई पीढ़ी को यह चीज दिखाना चाहते हैं. जिसने 2005 के पहले का शासन नहीं देखा था. 2005 के पहले और 2005 का बिहार कैसा था और अभी कैसा है? यह युवा जरूर देखें कि लालटेन को फेंक करके एलईडी जल रहा है, यह सभी गांव-गांव में जाकर दिखाया जाएगा.

इस फिल्म का नाम होगा 'नीतीश कुमार का नया बिहार'. एनडीए एक साथ है. बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व में विकसित बिहार की परिकल्पना अपने कार्यकर्ताओं की ताकत पर शुरु करने जा रहे हैं. वह फिल्म जो चलेगी क्रांति होगी. वह फिल्म देखकर लोगों का खून खौल जाएगा और लोगों की नीतीश कुमार के प्रति आस्था भी जागेगी. जो हमारा नारा है, 'सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास' इस पर हम लोग चल रहे हैं.