एक्टर मनोज कुमार का निधन, CM नीतीश सहित अन्य नेताओं ने जताया शोक

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने हिंदी फिल्मों के प्रसिद्ध और लोकप्रिय अभिनेता एवं फिल्म निर्देशक मनोज कुमार के निधन पर शोक एवं दुख व्यक्त किया है. शुक्रवार (04 अप्रैल, 2025) की सुबह मनोज कुमार ने अंतिम सांस ली. सीएम नीतीश के साथ बीजेपी के नेताओं ने भी उनके निधन पर दुख जताया है.
मुख्यमंत्री ने अपने शोक संदेश में कहा कि मनोज कुमार हिंदी फिल्मों के एक प्रसिद्ध और लोकप्रिय अभिनेता के साथ-साथ फिल्म निर्देशक भी थे. उन्हें भारतीय फिल्मों के सर्वोच्च सम्मान दादा साहब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किया गया था. मनोज कुमार को 1992 में पद्म श्री सम्मान से भी सम्मानित किया गया था. उनके निधन से फिल्म जगत को अपूरणीय क्षति हुई है. मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्मा की शांति और उनके परिजनों एवं प्रशंसकों को दुख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है.
बीजेपी नेता और मंत्री प्रेम कुमार ने भी मनोज कुमार के निधन पर शोक जताया है. उन्होंने एक्स पर लिखा, "भारत का रहना वाला हूं, भारत की बात सुनाता हूं… प्रख्यात फिल्म अभिनेता एवं प्रखर राष्ट्रभक्त 'पद्मश्री' मनोज कुमार जी के निधन का समाचार अत्यंत दुखद है. उन्होंने सिनेमा को सिर्फ मनोरंजन नहीं, राष्ट्रनिर्माण का एक अटूट माध्यम बनाया. उनका जाना फिल्म एवं कला जगत के लिए एक अपूरणीय क्षति है, इस कठिन समय में मेरी संवेदनाएं उनके परिवारजनों एवं शुभचिंतकों के साथ है. ॐ शांति."
वहीं बीजेपी नेता विनोद तावड़े ने एक्स पर लिखा, "सिनेमा जगत के प्रसिद्ध अभिनेता और फिल्म निर्माता मनोज कुमार जी के निधन का समाचार दुखद है. अपनी देशभक्ति से ओत-प्रोत फिल्मों से मनोज कुमार जी ने हर दिल में अपनी विशेष जगह बनाई थी. उनकी फिल्में सदा भावी पीढ़ियों को राष्ट्रवाद की प्रेरणा देंगी. ईश्वर से प्रार्थना है कि वे उन्हें अपने श्रीचरणों में स्थान दें तथा उनके परिवारजनों व असंख्य प्रशंसकों को यह दुख सहने की शक्ति प्रदान करें. ॐ शांति!"