बीजेपी के लगातार आरोप के बाद नीतीश कुमार ने मंत्री इसराइल मंसूरी को अपने चैंबर में बुलाया, मामले की ली जानकारी 

 

बजट सत्र के दूसरे दिन बिहार विधानसभा में विपक्ष लगातार बिहार सरकार के मंत्री इसराइल मंसूरी के खिलाफ हत्या के मामले में कार्रवाई नहीं होने और मंत्री सुरेंद्र यादव के इस्तीफे की मांग को लेकर हंगामा कर रहे हैं. बीजेपी के द्वारा भारी हंगामें के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंत्री इसराइल मंसूरी को अपने चैंबर में बुलाया है और पूरे मामले को लेकर पूछताछ कर रहे हैं. फिलहाल लगातार हो रहे हंगामे के कारण सदन की कार्यवाही दिन के 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गयी है. 

आपको बता दें कि सदन में विपक्ष के आरोप लगाने के बाद मुख्यमंत्री नें मंत्री इसराइल मंसूरी को सीएम चैम्बर में बुलाया और पूरे मामले की पूछताछ की. बीजेपी नें आरोप लगाया हैं कि मंत्री इसराइल मंसूरी के ऊपर हत्या में शामिल होने का एफआईआर हैं लेकिन पुलिस पूरे मामले पर मंत्री के खिलाफ कार्रवाई नहीं कर रही हैं और जांच नहीं हो रही हैं. जिसके बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सदन से निकल कर अपने चैंबर में पहुंचे और मंत्री को तलब किया. जिसके बाद मंत्री इसराइल मंसूरी सीएम के चैंबर में पहुंचे और मुख्यमंत्री ने उनसे मामले की जानकारी ली.