अमित शाह 20 सितंबर को करेंगे भाजपा की परिवर्तन यात्रा का शुभारंभ, साहिबगंज में जनसभा को करेंगे संबोधित

 

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आगामी 20 सितंबर को झारखंड के भोगनाडीह से भारतीय जनता पार्टी की परिवर्तन यात्रा का आगाज करेंगे। इसके बाद वह साहिबगंज के पुलिस लाइन मैदान में विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश ने जानकारी देते हुए बताया कि यह पहली बार है जब गृह मंत्री गंगा तट की पावन धरती पर कदम रखेंगे।

बताते चलें कि अमित शाह सुबह 9:30 बजे बरहेट के भोगनाडीह में सिद्धू कान्हू की जन्मस्थली पर पूजा-अर्चना करेंगे और उनके परिजनों से मुलाकात कर परिवर्तन यात्रा की शुरुआत करेंगे। इसके बाद, हेलीकॉप्टर से 10:00 बजे साहिबगंज पहुंचकर वहां से जनसभा को संबोधित करेंगे और कुछ महत्वपूर्ण घोषणाएं भी करेंगे।

इसके बाद, गृह मंत्री 12:30 बजे गिरिडीह के जमुना में आयोजित एक अन्य कार्यक्रम में भाग लेंगे। इस कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी, विधायक अमित मंडल समेत कई भाजपा पदाधिकारी भी शामिल होंगे। वहीं केंद्रीय गृह मंत्री के इस दौरे के चलते 21 सितंबर को असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा के कार्यक्रम में फेरबदल हो सकता है, जिसकी तैयारी चल रही है।