अमित शाह 16 सितंबर को बिहार के दो जिलों का करेंगे दौरा, कांग्रेस बोली- झूठे वादे और अनर्गल बयान देने आ रहे 

 

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह एक बार फिर बिहार दौरे पर आ रहे हैं. अमित शाह 16 सितंबर को झंझारपुर लोकसभा क्षेत्र आएंगे। झंझारपुर से अमित शाह विपक्षी दलों पर निशाना साधेंगे। वहीं पहली बार अमित शाह अररिया जिले का भी दौरा करने वाले हैं. वैसे अमित शाह के बिहार दौरे से पहले राज्य की सियासत गरमा गई है. कांग्रेस कहती है कि झूठे वादे और अनर्गल बयान देने आ रहे हैं। इसके जवाब में बीजेपी का कहना है कि परमिशन लेकर गृह मंत्री नहीं बोलेंगे.  

आपको बता दें कि गृहमंत्री अमित शाह 16 सितंबर यानी शनिवार को मधुबनी के झंझारपुर पहुंचेंगे. जहां वो आम जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद इसी दिन गृह मंत्री अररिया जिले का भी दौरा करेंगे. अमित शाह पहली बार अररिया आ रहे हैं. अमित शाह अररिया के जोगबनी में इंटीग्रेटेड चेक पोस्ट के पास बीएसएफ के आवासीय भवन का उद्घाटन करेंगे. वैसे उनके दौरे को लेकर भाजपा ने तैयारी भी तेज कर दी है. 

बता दें इस दौरे से पहले अमित शाह ने 22 सितंबर 2022 को पूर्णिया में जनसभा को संबोधित किया था. पूर्णिया की रैली से ही उन्होंने बिहार में 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए बिगुल फूंक दिया था.