कल पटना आएंगे अमित शाह, गुजारेंगे रात, समझिए सियासी मायने 

 

4 चरणों के चुनाव के बाद भजापा का शीर्ष  नेतृत्व बिहार पर खास नजर बनाए हुए हैं। पीएम मोदी ने दो दिनों तक पटना में कैंप किया। वहीं अब गृह मंत्री अमित शाह बिहार आने वाले हैं। बताया जा रहा है कल रात वो करीब 9 बजे वो पटना पहुंचेंगे और पूरी रात पटना में ही गुजारेंगे।  सूत्रों के अनुसार इस दौरान वो बिहार में अन्य चरणों में होने वाले चुनाव को लेकर भाजपा नेताओं से फीडबैक लेंगे। जिसके बाद आगे की रणनीति पर चर्चा करेंगे। ऐसा भी कहा जा रहा कि वो सुशील मोदी के परिवार से मुलाकात  कर शोक व्यक्त भी करेंगे।

 बता दें कि आने वाले तीन चरणों में बिहार की 21 लोकसभा सीटों पर मतदान होना है। उससे पहले अमित शाह ने  बिहार दौरे को काफी अहम माना जा रहा है। इससे पहले पीएम मोदी ने 12 मई को पटना में भव्य रो शो किया था। वहीं 13 मई को उन्होंने  बिहार में एक के बाद एक तीन रैलियों को संबोधित किया।