जेल से बाहर आकर बोले अनंत सिंह, खुली हवा में सांस लेकर अच्छा लग रहा 

 

लोकसभा चुनाव के बीच मोकामा के पूर्व विधायक अनंत सिंह रविवार सुबह पैरोल पर जेल से बाहर आ गए हैं। उन्हें 15 दिन की पैरोल मिली है। बेऊर जेल अधीक्षक जीतेंद्र कुमार ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि गृह विभाग से मिले आदेश की कॉपी जेल प्रशासन के पास पहुंच गई थी। जेल के बाहर उनके समर्थकों की भारी संख्या में भीड़ मौजूद रही। इसके बाद अब जेल से बाहर आने के बाद अनंत सिंह ने पहली प्रतिक्रिया दी है।

 

जेल से बाहर आने के बाद अनंत सिंह ने कहा कि जेल से बाहर निकले हैं उसके बाद जनता से घूम-घूम कर मिल रहे हैं। जनता से मिलजुल कर उसके बाद जमीन का बंटवारा करना है गांव में। जेल के बाहर आने पर अनंत सिंह का समर्थकों ने स्वागत किया है। बड़ी संख्या में उनके समर्थक पहुंचे और जेसीबी से फूलों की बारिश की। समर्थक शेरे बिहार जिंदाबाद के नारे लगा रहे थे। पटना से लेकर मोकामा के बीच भी कई जगहों पर स्वागत किया गया
दरअसल, मोकामा के पूर्व विधायक अनंत सिंह को आर्म्स एक्ट के तहत पटना की एमपी-एमएलए कोर्ट ने 10 साल की सजा सुनाई है। कोर्ट के फैसले के बाद उनकी विधायकी भी चली गई थी। वह 2020 में आरजेडी के टिकट पर चुनाव जीते थे।वहीं उपचुनाव में उनकी पत्नी नीलम देवी भी आरजेडी के सिंबल पर जीत गईं थी। हालांकि हाल में ही वह पाला बदलकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ चली गईं हैं।वहीं, सजा मिलने के बाद से अनंत सिंह बेऊर जेल में बंद हैं।पिछले दिनों तबीयत बिगड़ने के बाद उनको अस्पताल में भर्ती कराया गया था। अब पैरोल मिलने के बाद वह 15 दिनों तक खुली आसमान में सांस ले पाएंगे।