तेजस्वी की यात्रा पर अनंत सिंह का तंज, बोले- आरजेडी 8 सीटों पर सिमट जाएगी, मुंह दिखाने लायक नहीं रहेंगे
 

 

बाहुबली और मोकामा के पूर्व विधायक अनंत सिंह ने तेजस्वी की यात्रा पर जोरदार हमला बोला है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि 21 साल से आरजेडी सरकार बना रही है।

अगले विधानसभा चुनाव में कहीं मुंह दिखाने लायक नहीं रहेंगे। आरजेडी 8 सीटों पर सिमट जाएगी। सीएम नीतीश कुमार ने 2 बार मौका दिया तो इनकी सरकार बनी थी, लेकिन कोई काम नहीं किया।

बिहार सरकार के मंत्री अशोक चौधरी के 'भूमिहार' वाले बयान पर कहा कि कुछ गलत नहीं बोले हैं। जात-पात से पार्टी नहीं चलती है। कोई पार्टी अगर एक जाति की राजनीति करेगी, तो चुनाव भी नहीं जीत सकेगी। पार्टियों को सभी जाति की जरूरत है।

वहीं, बाढ़ को जिला बनाने के सवाल पर कहा कि जमीन की कमी है। इस वजह से बाढ़ अभी तक जिला नहीं बन पाया है। इसके लिए सरकार प्रयासरत है। चुनाव के समय भी ये मुद्दा रहता है। हमने खुद कई बार बाढ़ को जिला बनाने की मांग की है।