चुनावी हार का गुस्सा! वायरल वीडियो में भड़के राजद सांसद, जनता पर आपत्तिजनक भाषा से मचा बवाल

चुनावी हार की झुंझलाहट या जनादेश से नाराज़गी? वायरल वीडियो में भड़के राजद सांसद, भाषा पर उठे गंभीर सवाल
 

Bihar political update: बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजों ने इस बार सियासी तस्वीर ही बदल दी। कभी प्रदेश की सबसे बड़ी पार्टी रही राष्ट्रीय जनता दल (राजद) महज 25 सीटों पर सिमट गई। इस करारी हार के बाद से पार्टी नेताओं के बयान लगातार सुर्खियों में हैं। राजद नेता जहां इसे “लोकतंत्र की हार” बता रहे हैं, वहीं अब एक वायरल वीडियो ने पार्टी की मुश्किलें और बढ़ा दी हैं।

सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे इस वीडियो में जहानाबाद से राजद सांसद, पूर्व मंत्री और वरिष्ठ नेता डॉ. सुरेंद्र प्रसाद यादव कथित तौर पर बेहद आपत्तिजनक और अभद्र भाषा का प्रयोग करते नजर आ रहे हैं। हालांकि, News Haat इस वीडियो की स्वतंत्र पुष्टि नहीं करता, लेकिन वीडियो ने राजनीतिक हलकों में तीखी प्रतिक्रिया जरूर पैदा कर दी है।

बताया जा रहा है कि यह वीडियो गया जिले का है। जानकारी के अनुसार, रविवार को खिजरसराय प्रखंड के सरैया इलाके में एक क्रिकेट टूर्नामेंट समारोह से लौटते समय स्थानीय ग्रामीणों ने सांसद से क्षेत्र में विकास कार्यों और चुनाव परिणाम को लेकर सवाल किए। इसी दौरान बातचीत ने तनावपूर्ण मोड़ ले लिया और सांसद का लहजा अचानक तीखा हो गया।

वायरल क्लिप में सांसद कथित तौर पर उन लोगों पर नाराज़गी जताते दिख रहे हैं, जिन्होंने उन्हें या उनकी पार्टी को वोट नहीं दिया। वीडियो में वे यह कहते सुने जा रहे हैं कि क्षेत्र से उन्हें केवल 15 हजार वोट मिले और ऐसी स्थिति में वे क्या काम कर सकते हैं। आरोप है कि इसी क्रम में उन्होंने आम जनता के लिए आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया और कुछ लोगों का नाम लेकर भी अभद्र टिप्पणियां कीं।

वीडियो में यह भी दावा किया जा रहा है कि सांसद ने कहा कि हर कोई उन्हें वोट नहीं देता, यहां तक कि स्थानीय प्रमुख भी नहीं, तो फिर उनसे काम की उम्मीद कैसे की जा सकती है। अंत में “अगली बार देख लेने” जैसी बात कहे जाने का भी दावा किया जा रहा है, जिस पर आसपास मौजूद लोग सहमति जताते नजर आते हैं।

इस वीडियो के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर सांसद के व्यवहार की तीखी आलोचना हो रही है। कई लोग इसे जनप्रतिनिधि की गरिमा और लोकतांत्रिक मूल्यों के खिलाफ बता रहे हैं। वहीं, अब तक न तो सांसद सुरेंद्र प्रसाद यादव की ओर से और न ही राजद की तरफ से इस पूरे मामले पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने आई है।

ऐसे में सवाल यही उठ रहा है कि यह मामला सिर्फ एक वायरल वीडियो तक सीमित रहेगा या आने वाले दिनों में राजद के लिए एक नया राजनीतिक विवाद खड़ा करेगा।