अशोक चौधरी पर भड़के अरुण कुमार, बता दिया सौ करोड़ का घोटालेबाज 

 

भूमिहार समाज को लेकर बिहार सरकार के मंत्री अशोक चौधरी के बयान पर बिहार में राजनैतिक बवाल मचा है। बीजेपी, जदयू और राजद नेता तेजस्वी यादव के विरोध के बाद जहानाबाद पूर्व सांसद अरुण कुमार भी इस विवाद में कूद पड़े हैं। उन्होंने नीतीश कुमार के बेहद खास अशोक चौधरी पर बड़ा आरोप लगाया है। उन्होंने बिहार के भवन निर्माण मंत्री पर सैंकड़ों करोड़ के घोटाले में लिप्त होने का आरोप लगाते हुए कहा है कि ऐसे ही लोग नीतीश कुमार को डायन की तरह खाए जा रहे हैं।

एक न्यूज चैलन से बात करते हुए पूर्व सांसद ने कहा कि नीतीश कुमार और किशोर कुणाल को अशोक चौधरी से संबंध तोड़ लेना चाहिए। जहानाबाद की सभा में भूमिहारों को लेकर दिए बयान पर अरुण कुमार ने कहा कि जो मानसिक रूप से बीमार होंगे वे ही ऐसी बात बोल सकते हैं।

एक तरफ कहते हैं कि हमने भूमिहार समाज को बेटी दिया और दूसरी ओर गंभीर आरोप लगाते हैं। इन बेईमानों को इतना समझ में नहीं आता है कि ऐसा नहीं बोलना चाहिए। अशोक चौधरी पर दलित और पासी से नफरत करने का आरोप लगाते हुए अरुण कुमार ने कहा कि उन्हें ताड़ी का कारोबार करने वालों से बदबू आती है। जब बिहार में उनकी सरकार थी और ताड़ी उतारने वाले पेड़ से गिरकर मर रहे थे उस समय उनके जुबान में दही जम गई थी। जब पासी समाज के लोग मर रहे थे और उनके साथ अत्याचार हो रहा था तो कुछ नहीं बोल रहे थे और अब भूमिहारों का ठेकेदार बन रहे हैं। कोई हक नहीं है भूमिहार समाज के बारे में कुछ कहने का।

अरुण कुमार ने कहा कि इस प्रकरण के बाद किशोर कुणाल साहब को अशोक चौधरी से संबंध तोड़ लेना चाहिए क्योंकि वह संस्कार वाले आदमी हैं और अशोक चौधरी कुसंस्कारों के शिकार हैं। अशोक चौधरी 100 करोड़ के घोटाले में हैं। इन पर सीबीआई का केस चल रहा है। एक सवाल के जवाब में पूर्व सांसद ने कहा कि हम मुंह छुपा कर नहीं बोलते। जो बात कह रहे हैं उसमें दम है। ऐसे ही लोग मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का धीरे-धीरे नाश कर रहे हैं ।

उन्होंने कहा कि अशोक चौधरी जिस समय जंगल राज की गोद में बैठकर धन उगाही करते हुए मलाई खा रहे थे उस समय नीतीश कुमार को बिहार का मुख्यमंत्री बनने के लिए मैं कफन बांधकर पूरे बिहार में घूम रहा था। ऐसे ही लोग नीतीश कुमार को डायन की तरह खाए जा रहे हैं। ऐसे सड़े हुए लोगों से सीएम परहेज करें क्योंक यह घोटालेबाज लोग हैं।

अरुण कुमार ने आरोप लगाया कि कोरोना कल में 1600 करोड़ का ऑक्सीजन के नाम पर घोटाला हुआ उसमें यह संलिप्त थे। हमेशा कहते आए की कभी भूमिहार के वोट से हम थोड़े जीत के आए हैं और आज भी इस समाज को लेकर बात कह रहे हैं बिहार समाज के जो लोग अशोक चौधरी के समर्थक हैं उन्हें विचार करना चाहिए