पटना पहुंचते ही नीतीश पर बरसे तेजस्वी, बोले- सीएम सांप्रदायिक शक्तियों को बढ़ावा देने वालों को गले लगा रहे 

 

झारखंड में प्रथम चरण चुनाव और बिहार विधानसभा उपचुनाव में चुनाव प्रचार थामने के बाद आज नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पटना लौटे. पटना  एयरपोर्ट पर मीडिया कर्मियों से बात करते हुए उन्होंने सीएम नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला.  तेजस्वी ने नीतीश कुमार पर सांप्रदायिक शक्तियों को बढ़ावा देने का आरोप लगाया साथ ही यह भी कहा की सीएम का इकबाल खत्म हो चुका है.

तेजस्वी यादव ने सीएम पर निशाना साधते हुए कहा कि नीतीश कुमार जो लोग हिंदू मुस्लिम कर रहे हैं, मंदिर-मस्जिद करते हैं उनको गले से लगाते हैं. उनको सुरक्षा देते हैं. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार बिहार में आरएसएस और सांप्रदायिकता को बढ़ावा दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि सीएम के बयान को आप सुनिए उनका बयान सुनने से आपको पता चलेगा कि वह क्या संप्रदाय के बारे में कह रहे हैं और क्या करना चाहते हैं.  नीतीश कुमार गांधी को मानते हैं और आरएसएस को बढ़ावा देते हैं. इनकी नीति सिद्धांत सिर्फ यह है सत्ता के लिए बने रहना और किसी से भी समझौता कर लेते हैं. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने मुसलमान के लिए इतना काम किया कि वक्फ बोर्ड बिल का समर्थन कर दिया. सीएए और एनआरसी का समर्थन कर दिया.

तेजस्वी ने आगे कहा कि नीतीश कुमार का इकबाल खत्म हो गया है हत्याएं हो रही है, लॉ एंड ऑर्डर बर्बाद हो चुका है. नीतीश कुमार से कुछ नहीं हो रहा है. तेजस्वी यादव ने दावा किया है कि झारखंड में चुनाव तो जीतेंगे ही बिहार में भी चारों सीटों पर उपचुनाव जीतेंगे. उन्होंने कहा कि यो लोग दवाई, शिक्षा, पढ़ाई की बात नहीं करते और यही वजह है कि इनकी हार चुनावों में होगी.