पथ निर्माण की कमान संभालते ही एक्शन में डॉ. दिलीप जायसवाल, ग्रीनफील्ड और एक्सप्रेस-वे से बिहार को देंगे विकास की नई रफ्तार

 

Bihar news: बिहार में सड़क और आधारभूत संरचना के विकास को नई रफ्तार मिलने वाली है। गुरुवार शाम डॉ. दिलीप जायसवाल ने पथ निर्माण विभाग के मंत्री के रूप में औपचारिक रूप से कार्यभार संभाल लिया। विभागीय कार्यालय में पदभार ग्रहण के बाद उन्होंने मीडिया से बातचीत में राज्य की सड़क परियोजनाओं और भविष्य की योजनाओं को लेकर सरकार की प्राथमिकताएं स्पष्ट कीं।

डॉ. दिलीप जायसवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में सड़क नेटवर्क का अभूतपूर्व विस्तार हुआ है। इसका नतीजा यह है कि आज राज्य के किसी भी कोने से राजधानी पटना तक पांच घंटे में पहुंचने का लक्ष्य लगभग हासिल कर लिया गया है। उन्होंने इसे बेहतर योजना, सतत निगरानी और समयबद्ध क्रियान्वयन का परिणाम बताया।

मंत्री ने जानकारी दी कि पथ निर्माण विभाग के अंतर्गत राष्ट्रीय उच्च पथ समेत कुल लगभग 26,790 किलोमीटर सड़कें आती हैं। इनमें करीब 200 किलोमीटर छह लेन और लगभग 1,600 किलोमीटर चार लेन सड़कें शामिल हैं। इसके अलावा कई महत्वपूर्ण मार्गों के चार लेनीकरण का कार्य तेजी से प्रगति पर है। विभाग द्वारा कई ग्रीनफील्ड परियोजनाओं को भी धरातल पर उतारा जा रहा है, जो भविष्य में यातायात को और सुगम बनाएंगी।

उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री की प्रगति यात्रा के दौरान विभाग के अंतर्गत 137 योजनाओं को स्वीकृति दी गई थी। इनमें से 109 योजनाओं का कार्य आवंटित कर जमीन पर शुरू कराया जा चुका है, जबकि शेष योजनाओं के लिए भी जल्द ही टेंडर प्रक्रिया पूरी कर काम शुरू किया जाएगा। विभाग का लक्ष्य है कि सभी योजनाएं तय समय-सीमा के भीतर पूरी हों।

डॉ. जायसवाल ने कहा कि केंद्र सरकार के सहयोग से भी राज्य में कई महत्वपूर्ण सड़क और पुल परियोजनाओं पर काम चल रहा है। गंगा नदी पर नए पुलों का निर्माण इसका बड़ा उदाहरण है। इसके साथ ही एक स्थान से दूसरे स्थान तक यात्रा समय को कम करने के उद्देश्य से कई एक्सप्रेस-वे परियोजनाओं की योजना पर तेजी से काम हो रहा है। इन एक्सप्रेस-वे के पूरा होने से बिहार के आर्थिक और औद्योगिक विकास को नई गति मिलेगी।

उन्होंने यह भी बताया कि राज्य में निर्बाध आवागमन सुनिश्चित करने के लिए रेलवे उपरि पुलों के निर्माण पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। विभाग का प्रयास है कि सड़क, पुल और एक्सप्रेस-वे के माध्यम से बिहार को आधुनिक और मजबूत सड़क नेटवर्क से जोड़ा जाए।

पथ निर्माण विभाग की कमान संभालने के साथ ही डॉ. दिलीप जायसवाल ने साफ संकेत दिया कि आने वाले दिनों में सड़क परियोजनाओं की रफ्तार और तेज होगी और विकास कार्यों में किसी भी तरह की ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।