असदुद्दीन ओवैसी का बड़ा दावा, लालू-तेजस्वी से बीजेपी नहीं रुकने वाली

 

लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण के प्रचार के लिए राजनीतिक पार्टियां जमकर पसीना बहा रही हैं और कोई ऐसा मौका नहीं छोड़ना चाहती हैं, जिससे उन्हें नुकसान उठाना पड़े. एक-दूसरे के ऊपर आरोप और प्रत्यारोप का दौर जारी है. इस बीच ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के मुखिया और हैदराबाद से पार्टी उम्मीदवार असदुद्दीन ओवैसी ने बड़ा दावा किया है. साथ ही साथ उन्होंने बीजेपी और राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) पर जमकर निशाना साधा है. ओवैसी का कहना है कि आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव से बीजेपी नहीं रुकने वाली है.


ओवैसी ने कहा, ‘मेरी बात लिखकर रख लीजिए. इसकी वीडियो रिकार्डिंग सेव कर लीजिए. लालू यादव और तेजस्वी यादव से बीजेपी नहीं रुकने वाली. ये बीजेपी को हराने के लिए चुनाव नहीं लड़ रहे. लालू परिवार केवल खुद को बचाने के लिए चुनाव लड़ रहा है. लालू परिवार ये चाहता है वो किसी तरह बच जाएं ताकि 2025 में उनके कुछ विधायक जीत पाएं. इसके अलावा और कोई मकसद नहीं. ओवैसी ने तेजस्वी से सवाल किया है की बताओ पिछली बार अपनी बहन की पाटलिपुत्र सीट हारने के लिए कितने पैसे लिए थे?’

उन्होंने कहा, ‘आरजेडी एआईएमआईएम पर मुस्लिम वोटों को बांटने के आरोप लगाती है ताकि उसके पास जो भी राजनीतिक पूंजी बची है उसे वह सुरक्षित रख सके. मैं ये ऐलान करना चाहता हूं कि हम बिहार में लंबी पारी खेलने जा रहे हैं. हमारी पार्टी ने पांच सीटें जीती और आरजेडी ने नीतीश कुमार के साथ मिलकर हमारे चार विधायकों को खरीद लिया, लेकिन अगले विधानसभा चुनाव में हम वापसी करेंगे.’

लोकसभा चुनाव में केवल दो मुसलमानों को टिकट देने और लालू की दो बेटियों को चुनाव लड़ाने के लिए ओवैसी आरजेडी लीडरशिप पर हमलावर हो गए. तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए एआईएमआईएम प्रमुख ने उन पर बिहार में बीजेपी की बढ़त के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जितना ही दोषी होने का आरोप लगाया. ओवैसी ने सीवान जिले का एक उदाहरण देते हुए कहा, ‘तेजस्वी यादव डिप्टी सीएम थे जब सात साल के लड़के को जेल भेजा गया था और वह अपनी मां की अपील के बावजूद हस्तक्षेप नहीं कर सके कि बच्चे को रिमांड होम भेजा जाए.