अशोक चौधरी को बताया गया ‘रावण’, पोस्टर लगाकर की गई बर्खास्तगी की मांग
भूमिहार जाति पर मंत्री अशोक चौधरी के दिए बयान पर सियासत गरमा गई है. पटना में मंत्री अशोक चौधरी को खिलाफ पोस्टर्स लगाए गए हैं, जिसमें अशोक चौधरी को 'रावण' बताया गया है. पोस्टर में लिखा है, रावण रूपी अहंकारी अशोक चौधरी का घमंड तोड़ेगा बिहार का भूमिहार समाज. साथ ही लिखा है, जब तक बर्खास्त नहीं तब तक बर्दाशत.
पटना में जेडीयू दफ्तर के बाहर सीएम नीतीश के करीबी मंत्री अशोक चौधरी की बर्खास्तगी की मांग को लेकर पोस्टर लगाए गए हैं. जेडीयू दफ्तर के अलावा शहर में कई जगहों पर ये पोस्टर लगाए गए हैं, जो लोगों का ध्यान खींच रहा है, पोस्टर में सबसे नीचे सवर्ण सेना के राष्ट्रीय प्रवक्ता पुरुषोत्तम राज का नाम लिखा है.. अशोक चौधरी ने हाल ही में जहानाबाद में भूमिहार समुदाय पर विवादित बयान दिया था. उनके बयान को लेकर ये पोस्टर लगाए गए हैं. इसमें अशोक चौधरी को रावण के रूप में दिखाया गया है. इसमें बिहार सरकार के मंत्री को दस सिर वाले रावण के रूप में दिखाया गया है. साथ ही लिखा है कि "रावण के रूप में अशोक चौधरी".
दरअसल जहानाबाद में अशोक चौधरी ने भूमिहारों पर जेडीयू उम्मीदवार चंदेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी को लोकसभा चुनाव में वोट ना देने का आरोप लगाया था. इस बात को लेकर भूमिहार समुदाय में काफी नाराजगी है. कई भूमिहार नेताओं ने अशोक चौधरी पर निशाना साधा था. दूसरे दलों के भूमिहार नेताओं के साथ-साथ उनकी अपनी पार्टी के नेताओं ने भी अशोक चौधरी के खिलाफ बयान दिए थे. वहीं पार्टी के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने भी अशोक चौधरी के खिलाफ सख्त बयान दिए थे. कटिहार में जेडीयू उम्मीदवार की हार पर भी सवाल उठे थे क्योंकि अशोक चौधरी कटिहार के प्रभारी थे.
दूसरे दलों के भूमिहार नेता के साथ अपने दल के नेताओं ने भी अशोक चौधरी के खिलाफ बयान दिया था. जहानाबाद के पूर्व सांसद जगदीश शर्मा ने तो माफी मांगने की मांग की थी. दल के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने भी अशोक चौधरी पर कड़े बयान दिए थे. कटिहार में जदयू के प्रत्याशी के हारने पर भी सवाल खड़ा किया था क्योंकि अशोक चौधरी कटिहार के प्रभारी थे.