विवादों के बीच पत्नी और दोस्तों के साथ विदेश निकले अशोक चौधरी, फैमिली के साथ बिताएंगे क्वालिटी टाइम

 

विवादों के बीच मंत्री अशोक चौधरी अचानक विदेश दौरे पर चले गए हैं. उनके साथ  उनके मित्र और पत्नी भी गई हुई हैं. जिसके बाद कई तरह की चर्चा तेज हो गई है. कल ही बिहार की नीतीश सरकार ने प्रमोशन कर दिया था. चौधरी को राष्ट्रीय महासचिव बनाया गया था. 

फिलहाल, नई जिम्मेदारी दिए जाने से चौधरी का सरकार के साथ-साथ संगठन में भी दबदबा और दखल बढ़ गया है और ऐसा पहली बार नहीं है, जब नीतीश ने चुनाव से ऐन पहले चौधरी को संगठन में महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दिए जाने की जरूरत समझी है. 2020 के चुनाव के वक्त जेडीयू ने चौधरी को प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष का अध्यक्ष का दायित्व सौंपा था.

दरअसल, दो दिन पहले अशोक चौधरी ने कविता 'बढ़ती उम्र में इन्हें छोड़ दीजिए' टाइटल के साथ एक्स पर पोस्ट किया है. लिखा, एक दो बार समझाने से यदि कोई नहीं समझ रहा है तो सामने वाले को समझाना, "छोड़ दीजिए."
बच्चे बड़े होने पर वो ख़ुद के निर्णय लेने लगे तो उनके पीछे लगना, ''छोड़ दीजिए.''
गिने चुने लोगों से अपने विचार मिलते हैं, यदि एक दो से नहीं मिलते तो उन्हें, ''छोड़ दीजिए.'' 
एक उम्र के बाद कोई आपको न पूछे या कोई पीठ पीछे आपके बारे में गलत कह रहा है तो दिल पर लेना, ''छोड़ दीजिए.''
अपने हाथ कुछ नहीं, ये अनुभव आने पर भविष्य की चिंता करना, ''छोड़ दीजिए.'' 
यदि इच्छा और क्षमता में बहुत फर्क पड़ रहा है तो खुद से अपेक्षा करना, ''छोड़ दीजिए.''
हर किसी का पद, कद, मद, सब अलग है इसलिए तुलना करना, ''छोड़ दीजिए.'
बढ़ती उम्र में जीवन का आनंद लीजिए, रोज जमा खर्च की चिंता करना, ''छोड़ दीजिए.''
उम्मीदें होंगी तो सदमे भी बहुत होंगे, यदि सुकून से रहना है तो उम्मीदें तो उम्मीदें करना, ''छोड़ दीजिए.'' 

चौधरी के पोस्ट को 73 साल के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से जोड़ा गया. खुद जेडीयू नेताओं ने चौधरी को नसीहतें दीं. JDU के एमएलसी नीरज कुमार ने कहा, नीतीश कुमार पर कोई सवाल नहीं खड़े कर सकता है. आज जनता दल यूनाइटेड की पहचान नीतीश कुमार की वजह से है. नीतीश कुमार क्लाइमेट लीडर हैं. जो भी नीतीश कुमार पर सीधा निशाना साधेगा, उसे सीधा जवाब मिलेगा. मुझे अशोक चौधरी के नाराजगी के बारे में कोई जानकारी नहीं है. एक नीतीश कुमार अकेले सब पर भारी हैं.

यह पूरा विवाद चल ही रहा था कि गुरुवार को जेडीयू अध्यक्ष और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अशोक चौधरी के प्रमोशन का फरमान जारी कर दिया और संगठन में बड़ा ओहदा देकर अहम संदेश दे दिया. जदयू में अन्य राष्ट्रीय महासचिव भी हैं.