पटना पहुंचते ही असम के CM हिमन्त बिश्व शर्मा ने इंडिया पर साधा निशाना, कहा- इस गठबंधन का असली मकसद भारत के हिंदुत्व को कमजोर करना है 

 

बिहार के नालंदा में लोकतंत्र का वैशाली उत्सव में भाग लेने के लिए असम के मुख्यमंत्री हिमन्त बिश्व शर्मा पटना पहुंचे. पटना एयरपोर्ट पर पहुंचे हिमन्त बिश्व शर्मा का भाजपा कार्यकर्ता ने फूल माला से स्वागत किया. वैसे पटना पहुंचते ही हिमन्त बिश्व शर्मा ने इंडिया गठबंधन पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि विपक्षी दलों का जो गठबंधन हुआ है. इसका जो असली मकसद है भारत के हिंदुत्व को कमजोर करना. इसके साथ ही सनातन संस्कृति के खिलाफ जाकर काम करना.

आपको बता दें कि पटना एयरपोर्ट पर मीडिया से बात करते हुए उन्होंने इंडिया गठबंधन को लेकर बड़ा बयान दिया. उन्होंने साफ-साफ कह दिया कि सनातन धर्म को खत्म करने के लिए इंडिया गठबंधन बना है. हिमन्त ने कहा कि इनलोगों का मकसद ही यही है कि देश की सभ्यता और संस्कृति को बर्बाद कर देना. उन्होंने दावा किया है कि लोकसभा चुनाव में सभ्यता के लिए लड़ा जाएगा. 

बता दें नालंदा विश्वविद्यालय में लोकतंत्र का वैशाली उत्सव मनाया जा रहा है.  इसमें सम्मिलित होने के लिए देश के पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद गुरुवार को ही बिहार पहुंच चुके हैं. रामनाथ कोविंद के अलावा, बिहार के राज्यपाल, असम सीएम हिमन्त बिश्व शर्मा, विदेश व सांस्कृतिक राज्य मंत्री मिनाक्षी लेखी, केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह सहित नेपाल, श्रीलंका, मिस्त्र, चिली और अर्जेंटिना सहित कई देशों के राजदूत भी इस कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे.