बसंत लौंगा बागी हुये तो मिला निष्कासन, चमरा लिंडा बागी हुये तो बने स्टार प्रचारक 

 

झारखंड मुक्ति मोर्चा ने खूंटी संसदीय सीट पर बागी प्रत्याशी और पार्टी के पूर्व विधायक बसंत लोंगा को पार्टी से निष्कासित कर दिया है। दरअसल, पूर्व विधायक बागी होकर खूंटी से चुनाव लड़ रहे है जहां कांग्रेस की ओर से कालीचरण मुंडा चुनाव मैदान में है। झामुमो द्वारा बसंत लौंगा को पत्र लिखकर कहा गया है कि उन्होने खूंटी निर्वाचन क्षेत्र से नामांकन कर गठबंधन धर्म के विपरित कार्य किया है। पार्टी अध्यक्ष शिबू सोरेन के निर्देश पर उन्हे पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित किया जाता है।

वहीं दूसरी तरफ बागी होकर लोहरदगा से चुनाव मैदान में उतरे विधायक चमरा लिंडा पर झामुमो ने कोई कार्रवाई नहीं की है। झामुमो ने तो उन्हे अपने स्टार प्रचारकों की सूची में शामिल कर लिया है, कार्रवाई करने की बात तो दूर है। चमरा लिंडा ने लोहरदगा से नामांकन किया है जहां से कांग्रेस के उम्मीदवार पूर्व विधायक सुखदेव भगत है। गठबंधन धर्म का पालन नहीं करने पर बसंत लौंगा पर कार्रवाई हो गई और चमरा लिंडा पर जेएमएम क्या एक्शन लेती है उसका इंतजार है।