भोजपुरी अभिनेता पवन सिंह ने लोकसभा चुनाव लड़ने पर कहा- मैंने कमर कस लिया है, बस आदेश का इंतजार
 

 

लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Election 2024) को लेकर सभी पार्टियां ने अपनी-अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं. वहीं अब भोजपुरी एक्टर पवन सिंह (Bhojpuri Actor Pawan Singh) भी लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुट गए हैं. जी हां पवन सिंह ने लोकसभा चुनाव लड़ने को लेकर कहा कि आदेश का इंतिजार है. 

आपको बता दें कि पवन सिंह ने चुनाव लड़ने की इच्छा पर कहा कि आगे बढ़ने की इच्छा किसको नहीं होती है. कौन नहीं चाहता कि हम आगे बढ़ें. उन्होंने कहा कि मैंने कमर कस लिया है, बस आदेश का इंतजार है. उन्होंने कहा कि हमारे दर्शकों ने मुझे पहले गायक बनाया, फिर गायक से नायक बनाया, अब इसके बाद पवन सिंह क्या बनेगा, यह सब ऑडियंस के हाथों में है.  उन्होंने कहा कि आने वाले समय में मनोज तिवारी, निरहुआ और रवि किशन की तरह पवन सिंह को भी  लोग लोकसभा में देख पाएंगे।

आगे पवन सिंह ने आरा के लोगों से कहा कि उन्हें बस कड़ी मेहनत करनी होगी. मैं भी कुंवर सिंह की धरती का बेटा हूं. पवन सिंह (Pawan Singh) ने कहा कि बस सबको आशीर्वाद दीजिए, पार्टी जो कहेगी वो करूंगा.