राहुल गांधी को झारखंड हाई कोर्ट से बड़ी राहत, रांची सिविल कोर्ट द्वारा जारी नोटिस पर लगाई रोक

 

कांग्रेस नेता राहुल गांधी को झारखंड हाई कोर्ट से बड़ी राहत दी है. राहुल गांधी के मामले पर झारखंड हाई कोर्ट में सुनवाई हुई. सुनवाई के बाद कोर्ट ने राहुल गांधी को रांची सिविल कोर्ट द्वारा जारी नोटिस पर रोक लगा दी है. वैसे बता दें शनिवार यानी कल 4 फरवरी को रांची सिविल कोर्ट में राहुल गांधी के खिलाफ दायर याचिका पर सुनवाई की तिथि निर्धारित थी. लेकिन उससे पहले ही झारखंड हाई कोर्ट ने इसपर रोक लगा दी. 

आपको बता दें कि राहुल गांधी ने 2018 में अमित शाह को लेकर आपत्तिजनक बयान दिया था. जिसको लेकर नवीन झा नाम के शिकायतकर्ता ने रांची सिविल कोर्ट याचिका दर्ज करवाई. जिसमें उन्होंने राहुल गांधी पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ आपत्तिजनक बयान देने का आरोप लगाया था. साथ ही इसके लिए राहुल गांधी से माफी मांगने की मांग की थी. वहीं कोर्ट से नोटिस जारी होने के बाद राहुल गांधी की ओर से झारखंड हाईकोर्ट में  हस्तक्षेप याचिका दाखिल की गई है. जिसपर आज सुनवाई हुई.