Bihar Vidhansabha Chunav 2025: रफीगंज में नीतीश कुमार की जनसभा में उमड़ी भीड़, बोले— “बिहार को जंगलराज से निकालकर विकास की राह पर लाया”

 

Bihar news: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 जैसे-जैसे आगे बढ़ रहा है, सियासी तापमान लगातार चढ़ता जा रहा है। औरंगाबाद जिले के रफीगंज विधानसभा क्षेत्र में शुक्रवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक विशाल जनसभा को संबोधित किया। आर.बी.आर. खेल मैदान में हजारों की भीड़ उमड़ी और मुख्यमंत्री के पहुंचते ही लोगों ने “नीतीश कुमार जिंदाबाद” के नारों से स्वागत किया।

“राजद ने बिहार को जंगलराज में धकेला, हमने रास्ता बदला” — नीतीश कुमार

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने भाषण की शुरुआत विपक्ष पर तीखे हमलों से की। उन्होंने कहा,

“लालू परिवार के शासन में बिहार अंधकार में था। हमने कानून-व्यवस्था, सड़क, बिजली, शिक्षा और महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में ऐतिहासिक परिवर्तन लाया है।”
उन्होंने जनता से अपील की कि राजद के वादों के झांसे में न आएं, क्योंकि राज्य को स्थिरता और विकास की जरूरत है, न कि अराजकता की वापसी की।

महिलाओं और युवाओं के सशक्तिकरण पर जोर

नीतीश कुमार ने कहा कि उनकी सरकार ने बिहार की महिलाओं को आर्थिक और सामाजिक रूप से सशक्त बनाने के लिए कई योजनाएं लागू की हैं।

“महिलाओं को जो 10 हजार रुपये की सहायता दी गई है, उसे लेकर अफवाहें फैल रही हैं। मैं साफ कहता हूं — यह राशि किसी से वापस नहीं ली जाएगी। बल्कि जो महिलाएं रोजगार शुरू करेंगी, उन्हें आगे दो लाख रुपये तक की मदद दी जाएगी।”उन्होंने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार कौशल विकास और रोजगार सृजन के लिए ठोस कदम उठा रही है।

NDA प्रत्याशियों के समर्थन में मांगा वोट

मुख्यमंत्री ने रफीगंज से जदयू प्रत्याशी प्रमोद कुमार सिंह और गोह विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी रणविजय शर्मा के पक्ष में वोट देने की अपील की। उन्होंने कहा कि एनडीए की सरकार को दोबारा सत्ता में लाना ही विकास की गारंटी है। “अगर बिहार को आगे बढ़ाना है, तो एनडीए को मजबूत करना होगा।”

सभा में स्थानीय कार्यकर्ताओं और समर्थकों में उत्साह साफ झलक रहा था।

शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुई सभा, रफीगंज में बढ़ी चुनावी सरगर्मी

सभा के दौरान पूरा मैदान लोगों से खचाखच भरा रहा। किसी भी प्रकार की अव्यवस्था न हो, इसके लिए प्रशासनिक सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम किए गए थे। सभा शांतिपूर्वक संपन्न हुई।
राजनीतिक जानकारों का मानना है कि नीतीश कुमार की यह सभा रफीगंज और आसपास के इलाकों में एनडीए के पक्ष में लहर को मजबूत कर सकती है।