बिहार विधानसभा के अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी ने इस्तीफा देने से इनकार किया, अभी बाकी है खेला?
Updated: Feb 7, 2024, 15:26 IST
बिहार में 12 फरवरी को एनडीए सरकार का फ्लोर टेस्ट होना है. उससे पहले बिहार विधानसभा के अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी के बयान ने सियासी गहमागहमी बढ़ा दी है. अविश्वास प्रस्ताव का नोटिस मिलने के बाद भी उन्होंने अपने पद से इस्तीफा देने से इनकार कर दिया है. आज सुबह उन्होंने वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की. जिसके बाद उन्होंने कहा कि मैं इस्तीफा नहीं दूंगा. बिहार विधानसभा संचालन की नियमावली का पालन कारुंगा.
अपडेट जारी है..