बिहार विधानसभा के शताब्दी समारोह को मिली राष्ट्रीय गरिमा, ओम बिरला और डॉ. हरिवंश ने दिया आमंत्रण स्वीकार
Bihar news: बिहार विधान सभा के शताब्दी वर्ष समारोह को राष्ट्रीय स्तर पर नई पहचान मिलने जा रही है। बिहार विधान सभा के अध्यक्ष डॉ. प्रेम कुमार ने दिल्ली प्रवास के दौरान सोमवार को लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से संसद भवन स्थित उनके कार्यालय कक्ष में शिष्टाचार भेंट की।
इस अवसर पर डॉ. प्रेम कुमार ने लोकसभा अध्यक्ष का पुष्पगुच्छ से स्वागत किया और उन्हें मिथिला चित्रकारी से सुसज्जित अंगवस्त्र तथा अपने विधानसभा क्षेत्र गयाजी का प्रसिद्ध तिलकुट भेंट किया। मुलाकात के दौरान बिहार विधानसभा के सौ वर्ष पूरे होने के अवसर पर आयोजित होने वाले विशेष प्रबोधन कार्यक्रम को लेकर विस्तार से चर्चा हुई।
ओम बिरला ने उद्घाटनकर्ता बनने की दी सहमति
डॉ. प्रेम कुमार ने लोकसभा अध्यक्ष से अनुरोध किया कि वे बिहार विधान सभा भवन के शताब्दी वर्ष के अवसर पर नव निर्वाचित विधायकों के लिए प्रस्तावित प्रबोधन कार्यक्रम में उद्घाटनकर्ता के रूप में शामिल हों। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने इस आमंत्रण को सहर्ष स्वीकार करते हुए अपनी स्वीकृति प्रदान की।
राज्यसभा उपसभापति डॉ. हरिवंश भी होंगे समारोह का हिस्सा
इसके बाद बिहार विधान सभा अध्यक्ष ने राज्यसभा के उपसभापति डॉ. हरिवंश नारायण सिंह से भी मुलाकात की और उन्हें उक्त कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में आमंत्रित किया। डॉ. हरिवंश ने भी समारोह में शामिल होने की सहमति जताई।
फरवरी में होगा विशेष प्रबोधन कार्यक्रम
बिहार विधान सभा शताब्दी वर्ष के तहत यह प्रबोधन कार्यक्रम 7 और 8 फरवरी 2026 को आयोजित किया जाएगा। इसका आयोजन प्राइड (Parliamentary Research and Training Institute for Democracies), लोकसभा द्वारा किया जा रहा है।
मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री रहेंगे मौजूद
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार होंगे, जबकि उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा की भी गरिमामयी उपस्थिति प्रस्तावित है। कार्यक्रम के माध्यम से नव निर्वाचित जनप्रतिनिधियों को संसदीय परंपराओं, लोकतांत्रिक मूल्यों और विधायी जिम्मेदारियों का प्रशिक्षण दिया जाएगा।
बिहार विधान सभा के शताब्दी समारोह में देश के शीर्ष संवैधानिक पदों पर आसीन हस्तियों की सहभागिता से यह आयोजन न केवल ऐतिहासिक बल्कि लोकतांत्रिक दृष्टि से भी अत्यंत महत्वपूर्ण माना जा रहा है।