Bihar Election 2025: जीतन राम मांझी का राजद पर बड़ा हमला- “दलितों के दुश्मन हैं, डर और धमकी से राजनीति कर रहे हैं”

 

Bihar political news: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के बीच सियासी बयानबाज़ी चरम पर है। इसी कड़ी में केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने गोपालगंज में हुई दलितों की पिटाई की घटना पर राजद को खुलकर घेरा। मांझी ने आरोप लगाया कि राजद कार्यकर्ताओं ने सिर्फ इसलिए दलितों की पिटाई की क्योंकि उन्होंने उन्हें वोट नहीं दिया।

“राजद का नेचर ही ऐसा है, दलितों की आवाज़ दबाने की कोशिश”

मांझी ने कहा, “यह कोई नई बात नहीं है, बिहार में हालात देखकर निराशा होती है। अब धमका कर लोगों को परेशान किया जा रहा है। राजद का नेचर ही ऐसा है, दलितों की पार्टी कहने वाले खुद दलितों के दुश्मन हैं।”

उन्होंने याद दिलाया कि जब वे मुख्यमंत्री थे, तब लालू प्रसाद यादव ने 35 विधायकों के साथ राज्यपाल को उन्हें हटाने के लिए ज्ञापन सौंपा था। मांझी ने कहा, “वो दिन आज भी याद है, जब सत्ता की लालच में उन्होंने मुझे अपमानित करने की कोशिश की थी।”

“नीतीश कुमार ना किसी को बचाते हैं, ना फँसाते हैं”

मांझी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की कार्यशैली की तारीफ करते हुए कहा कि नीतीश न्यायप्रिय नेता हैं। “कानून अपना काम करेगा। नीतीश कुमार ना किसी को बचाते हैं, ना किसी को फँसाते हैं।

राहुल गांधी पर सीधा हमला — “झूठ बोलना कांग्रेस की आदत बन चुकी है”

राहुल गांधी के “वोट चोरी” वाले बयान पर मांझी ने तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, “यह झूठ पहले से बोल रहे हैं। हार मान चुके हैं, इसलिए अब वोट चोरी की कहानी बनाई जा रही है।”

उन्होंने आगे कहा, “राहुल गांधी ने कभी प्रधानमंत्री की माता जी के खिलाफ अपमानजनक बातें कही थीं। अब छठ पर्व पर भी गलत टिप्पणी करते हैं। ऐसे व्यक्ति के बयान पर प्रतिक्रिया देना ठीक नहीं समझता।”

“वोट चोरी नहीं, हार की हताशा में बयान दे रहे हैं राहुल गांधी”

मांझी ने कहा कि बिहार में चुनाव निष्पक्ष और शांतिपूर्ण तरीके से हो रहे हैं। “यह वोट चोरी नहीं, बल्कि कांग्रेस और राजद की हताशा का परिणाम है। जनता ने उन्हें नकार दिया है, इसलिए अब वे सच्चाई से भाग रहे हैं।”