Bihar News: खेल और युवाओं के भविष्य पर मंथन: डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी से मिले वीरेंद्र सहवाग

 

Bihar news: बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी से पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग की अहम मुलाकात हुई। यह भेंट पटना स्थित उपमुख्यमंत्री के सरकारी आवास पर हुई, जहां बिहार में खेलों के विकास और युवाओं को मिलने वाले अवसरों पर विस्तार से चर्चा की गई। मुलाकात की जानकारी खुद सम्राट चौधरी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (X) के जरिए साझा की।

डिप्टी सीएम ने वीरेंद्र सहवाग का पारंपरिक तरीके से स्वागत करते हुए उन्हें शॉल और स्मृति चिह्न भेंट किया। अपने पोस्ट में सम्राट चौधरी ने लिखा कि भारतीय क्रिकेट के विस्फोटक बल्लेबाज और “मुल्तान के सुल्तान” के नाम से मशहूर वीरेंद्र सहवाग लाखों युवाओं के आदर्श रहे हैं। उनसे बिहार की बेहतरी, खेल जगत और खासतौर पर क्रिकेट में राज्य की संभावनाओं को लेकर सार्थक संवाद हुआ।

मुलाकात के दौरान सम्राट चौधरी ने कहा कि बिहार सरकार खेलों को बढ़ावा देने के लिए लगातार ठोस कदम उठा रही है। उन्होंने बताया कि “मेडल लाओ, नौकरी पाओ” योजना के तहत पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को सरकारी नौकरी दी जा रही है। इसके अलावा खेल अवसंरचना के विस्तार और नई खेल योजनाओं पर भी सरकार का फोकस है, ताकि बिहार के युवा राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना सकें।

11 जनवरी से लीजेंड्स क्रिकेट मैच

डिप्टी सीएम के पोस्ट के बाद सोशल मीडिया पर लोगों की प्रतिक्रियाएं भी सामने आईं। कई यूजर्स ने लिखा कि बिहार अब बड़े क्रिकेट आयोजनों के लिए पूरी तरह तैयार है। चर्चा है कि 11 जनवरी से राज्य में लीजेंड्स क्रिकेट मैच का आयोजन होने जा रहा है। वहीं, खेल मंत्री और अंतरराष्ट्रीय निशानेबाज श्रेयसी सिंह द्वारा दिया गया नारा- “पढ़ोगे-लिखोगे बनोगे नवाब, खेलोगे-कूदोगे बनोगे सहवाग” भी इन दिनों युवाओं के बीच खासा लोकप्रिय हो रहा है।

बताया जा रहा है कि राजगीर में तैयार विश्वस्तरीय खेल मैदान आने वाले समय में बिहार को खेल मानचित्र पर नई पहचान दिलाने में अहम भूमिका निभाएगा।