Bihar political update: अनंत सिंह के वायरल वीडियो पर जदयू की सफाई, नीट छात्रा मामले में दो-तीन दिन में खुलासे का दावा
Bihar political update: मोकामा के बाहुबली विधायक अनंत सिंह के वायरल वीडियो को लेकर जनता दल (यूनाइटेड) की ओर से प्रतिक्रिया सामने आई है। बिहार सरकार के मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि सोशल मीडिया के दौर में यह तय करना मुश्किल हो गया है कि कोई वीडियो या फोटो कब का है और उसे कब वायरल किया गया है। उन्होंने कहा कि ऐसे मामलों में बिना जांच-पड़ताल के किसी नतीजे पर नहीं पहुंचना चाहिए।
दरअसल, राजद की ओर से अनंत सिंह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर साझा किया गया है, जिसमें वे अस्पताल परिसर में सिगरेट पीते नजर आ रहे हैं। वीडियो सामने आते ही राजनीतिक हलचल तेज हो गई है।
नीट छात्रा हत्याकांड पर विपक्ष को घेरा
नीट छात्रा की संदिग्ध मौत को लेकर मंत्री अशोक चौधरी ने विपक्ष पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि इस मामले को लेकर बेवजह हाय-तौबा मचाई जा रही है और लोग भ्रम फैलाने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने साफ किया कि पुलिस और एसआईटी पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।
दो से तीन दिन में बड़ा खुलासा
अशोक चौधरी ने भरोसा दिलाया कि सरकार और एसआईटी की जांच पर लोगों को विश्वास रखना चाहिए। उन्होंने कहा कि दो से तीन दिनों के भीतर मामले का खुलासा हो जाएगा। जांच टीम जहानाबाद भी गई है। मंत्री ने स्पष्ट किया कि जो भी दोषी होगा, उसे किसी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा और लापरवाही बरतने वालों पर भी कार्रवाई होगी।
कांग्रेस के प्रदर्शन पर तीखी प्रतिक्रिया
नीट छात्रा हत्याकांड को लेकर कांग्रेस के सड़क पर उतरने पर मंत्री ने कहा कि कांग्रेस के पास कोई रचनात्मक काम नहीं बचा है, इसलिए वह ऐसे प्रदर्शन कर रही है। उन्होंने कहा कि पुलिस कार्रवाई कर रही है और एसआईटी सक्रिय है, ऐसे में कांग्रेस के प्रदर्शन का कोई मतलब नहीं है।
अपराधियों को संरक्षण नहीं देती सरकार
अशोक चौधरी ने कहा कि नीतीश कुमार की सरकार अपराधियों को संरक्षण नहीं देती। पिछले 20 वर्षों में ऐसा कोई उदाहरण नहीं है, जहां सरकार ने किसी अपराधी को बचाया हो। उन्होंने कहा कि पुतला दहन कर कांग्रेस केवल राजनीतिक लाभ लेना चाहती है। मुख्यमंत्री इस घटना को लेकर संवेदनशील हैं और दोषियों पर जरूर कार्रवाई होगी।
सरकारी कार्यालयों में शुरू हुआ जनता दरबार
मंत्री ने बताया कि आज से सरकारी कार्यालयों में जनता दरबार की शुरुआत हो रही है। इससे आम लोग सीधे अधिकारियों से अपनी समस्या बता सकेंगे और मामलों का तेजी से समाधान होगा। उन्होंने इसे जनहित में बड़ा कदम बताया।
नितिन नवीन के नामांकन पर प्रतिक्रिया
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के लिए नितिन नवीन के नामांकन पर अशोक चौधरी ने कहा कि उन्होंने राजनीति में बड़ी उपलब्धि हासिल की है। उन्होंने उम्मीद जताई कि नितिन नवीन एक मजबूत और सफल राष्ट्रीय अध्यक्ष बनकर देशभर में अपनी पहचान बनाएंगे।