रेप केस मामले में BJP नेता गिरफ्तार, अब रोहिणी आचार्य ने उठाया सवाल

 

गया के पूर्व विधायक काली राम के पुत्र नरेश राम तुरी ने एक मानसिक रूप से विक्षिप्त युवती के साथ रेप किया. इसका वीडियो वायरल हुआ जिसके बाद मामला सामने आने पर गया की पुलिस ने आरोपित बीजेपी नेता नरेश राम तुरी को गिरफ्तार कर लिया. 30 अगस्त को ही पीड़िता के परिजनों की ओर से थाने में शिकायत दर्ज कराई गई थी. नरेश राम तुरी बीजेपी का प्रदेश स्तरीय नेता है. अब इस घटना के सामने आने के बाद सियासत शुरू हो गई है. लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने सवाल उठाए हैं.

रोहिणी आचार्य ने एक्स पर रेप वाली इस खबर को शेयर किया. इसके साथ ही रोहिणी ने एक और खबर को शेयर किया जिसका शीर्षक है 'मणिपुर में पहली बार ड्रोन बम हमला, 2 की मौत'. शेयर करते हुए रोहिणी ने लिखा, "मोदी सरकार बयानवीरों की सरकार है, मोदी जी व उनकी सरकार से न तो देश संभल रहा है और ना ही देश की सीमा के अंदर हो रहे अतिक्रमण और घुसपैठ पर इनका कोई नियंत्रण है. जम्मू-कश्मीर में सीमा पार से निरंतर घुसपैठ जारी है. आतंकी हमलों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है." इसके साथ ही रोहिणी ने आगे और भी बहुत कुछ लिखा.

मानसिक रूप से विक्षिप्त युवती से रेप का वीडियो बनाया गया. इसके बाद परिजनों ने 30 अगस्त को शिकायत की. नरेश राम तुरी पर आरोप लगाते हुए कहा कि लड़की मानसिक रूप से कमजोर है. इसी का फायदा उठाकर रेप की घटना को अंजाम दिया है. रेप के बाद नरेश राम तुरी ने उसका वीडियो बनाया था. इसके बाद उसे सोशल मीडिया पर वायरल किया गया. इसी वीडियो के वायरल होने के बाद उन्हें इसकी जानकारी हुई. 

आरोपित बीजेपी नेता नरेश राम तुरी के पिता काली राम 70 के दशक में जनसंघ के टिकट पर बोधगया विधानसभा से विधायक बने थे. नरेश राम तुरी को वर्ष 2023 में भी एक नाबालिग से छेड़छाड़ के आरोप में फतेहपुर थाने की पुलिस ने गिरफ्तार किया था. एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज होने के 12 घंटे के अंदर आरोपित को गिरफ्तार न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है. सजा दिलाने के लिए स्पीडी ट्रायल कराया जाएगा.