बीजेपी नेता अरविंद सिंह का तेजस्वी पर हमला, बोले- पिता की कुर्सी हथियाने के लिए किडनी खराब करा दी 

 

नीतीश कुमार के स्वास्थ को लेकर तेजस्वी यादव ने सवाल उठाया है और कहा कि उन्हें बीमार होने के लिए कुछ खिलाया जा रहा है. इसे लेकर बीजेपी प्रवक्ता अरविंद सिंह ने तेजस्वी यादव पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव ने जिस तरह से अपने पिता लालू प्रसाद यादव को कुछ खिला पिलाकर बीमार किया और शुगर, किडनी जैसे भयंकर बीमारियों का शिकार बना दिया, उसी तरह अपने चश्मे से पूरे देश को देख रहे हैं.

बीजेपी नेता अरविंद सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पूर्ण रूप से स्वस्थ हैं और सारा निर्णय उनका होता है. नीतीश कुमार बिहार के मुख्यमंत्री हैं और सुशासन की सरकार है. सारा काम करके विकास का इतिहास बिहार में लिखा जा रहा है, लेकिन तेजस्वी यादव आपने तो अपने पिता की कुर्सी हथियाने के लिए उनकी किडनी तक ट्रांसप्लांट करा दिया. इसलिए थोड़ा शर्म कीजिए और अपना चश्मा जो है, दूसरे पर मत थोपिए. मुख्यमंत्री एनडीए के नेता हैं और सबके लिए आदरणीय हैं. 

दरअसल तेजस्वी यादव ने अपने एक बयान में कहा है कि सीएम नीतीश को कम से कम जहरीली शराब से मरने वालों के प्रति संवेदना व्यक्त करनी चाहिए. वह भी नहीं कर रहे हैं. समीक्षा बैठक के नाम पर दिखावा करते हैं. मुझे भी नीतीश कुमार की चिंता है. हम उनका सम्मान करते हैं. उन्हें कुछ न कुछ खिलाया जा रहा है. अब वह बिहार चलाने के लायक नहीं रहे. तेजस्वी ने ये भी कहा कि जेडीयू के लोग घर-घर शराब मंगवाते हैं. शराब माफिया को सरकार का संरक्षण प्राप्त है. बिहार में हर जगह शराब मिल रही है. पुलिस को सब पता है. भ्रष्टाचार का खेल चल रहा है. सीएम मीडिया से बात नहीं करते हैं.