महेशपुर से बीजेपी नेता मिस्त्री सोरेन ने पार्टी के सभी पदों से दिया इस्तीफा, राजनीतिक हलकों में हलचल
 

 

भारतीय जनता पार्टी के प्रमुख सदस्य और महेशपुर क्षेत्र संख्या-06 से प्रतिनिधि मिस्त्री सोरेन ने अचानक पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा देकर सियासी गलियारों में हलचल मचा दी है। उन्होंने अपना इस्तीफा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी को पत्र के माध्यम से भेजते हुए पार्टी की प्राथमिक सदस्यता और अन्य सभी पदों से तत्काल प्रभाव से मुक्त होने की बात कही।

अपने पत्र में मिस्त्री सोरेन ने लिखा, "मैं भारतीय जनता पार्टी की प्राथमिक सदस्यता सहित सभी पदों से तत्काल प्रभाव से इस्तीफा देता हूं। कृपया इसे स्वीकार करने की कृपा करें।"

मिस्त्री सोरेन के इस अप्रत्याशित कदम से पार्टी कार्यकर्ताओं और राजनीतिक विश्लेषकों में अटकलों का दौर शुरू हो गया है। सोरेन की क्षेत्र में मजबूत पकड़ और उनकी पहचान के चलते यह फैसला पार्टी के लिए एक बड़ा झटका माना जा रहा है, जिसका असर आगामी राजनीतिक समीकरणों पर भी पड़ सकता है।