भाजपा के राज्यसभा प्रत्याशी प्रदीप वर्मा ने नामांकन दाखिल किया

 

झारखंड में होने वाले आगामी राज्यसभा चुनाव के मद्देनज़र, भाजपा से राज्यसभा प्रत्याशी प्रदीप वर्मा ने आज नामांकन दाखिल कर दिया है। इस दौरान प्रदीप वर्मा के साथ NDA खेमे के कई विधायक उपस्थित थे। 

बताते चलें कि भाजपा के महासचिव द्वारा प्रदीप वर्मा को प्रत्याशी बनाया है। नामांकन प्रक्रिया के दौरान प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी, नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश, आजसू विधायक लंबोदर महतो, एनसीपी विधायक कमलेश सिंह समेत एनडीए के सभी विधायक मौजूद थे। गौरतलब है कि महागठबंधन की ओर से पूर्व विधायक सरफराज अहमद को उम्मीदवार बनाया गया है। ज्ञातव्य हो कि, समीर उरांव और धीरज साहू का कार्यकाल राज्यसभा में खत्म हो रहा है।