समस्तीपुर में नाव हादसा, गंगा नदी में शिक्षकों से भरी नाव टापू से टकराई, कई घायल
बिहार के समस्तीपुर में गंगा नदी में शिक्षकों से भरी नाव दुर्घटनाग्रस्त हो गई है. हादसे में नाव में सवार कई घायल हुए हैं. कई लोग नाव पर सवार थे, जिसमें से 2 महिला शिक्षक समेत 6 लोग नदी में डूब गए.
जिले के मोहनपुर प्रखंड इलाके में रसलपुर गंगा घाट से गंगा के पार धरनी पट्टी सरसावा हरदासपुर और अन्य स्कूल के शिक्षक नाव पर सवार थे. वैसे नाव की रफ्तार काफी कम थी, इसके अलावा किनारा होने के कारण एक बड़ा हादसा टल गया.
बताया जाता है कि बिहार के समस्तीपुर जिले के रसलपुर घाट से गंगा नदी पार जाने के क्रम में हादसा हुआ है. स्थानीय लोगों ने बताया कि कोहरा अधिक था, इस कारण नाव टापू से टकरा गयी, जिससे कई शिक्षक जो नाव पर सवार थे नदी में गिर गए. इस दौरान कई शिक्षकों को चोट आईं.
वहीं शिक्षकों ने बताया कि, समस्तीपुर जिले में कई सरकारी स्कूल ऐसे है, जो नदी के पास स्थित है. ऐसे में स्कूल रोजाना आने जाने के लिए नाव के सिवा कोई रास्ता नहीं है. हालांकि घटना के बाद शिक्षकों ने ही नाव को ठीक किया और फिर स्कूल के लिए रवाना हो गए.