कल पनोरमा ई होम्स में सजेगी बालीवुड सितारों की महफ़िल
Nov 21, 2024, 18:26 IST
पूर्णिया: मुख्यालय के बाय-पास रोड स्थित पनोरमा ग्रुप के पनोरमा ई होम्स में शुक्रवार से तीन दिवसीय पनोरमा स्टार सीजन 07 कार्यक्रम होगा जिसमें घोड़ा रेस प्रतियोगिता सीमांचल मीट, प्रोपर्टी फेयर,लोन मेला, सांस्कृतिक कार्यक्रम व अन्य कार्यक्रम भी होगा जिसमें 24 नवंबर को सांस्कृतिक कार्यक्रम में मुंबई से आए बालीवुड के सितारों की महफ़िल सजेगी।
जिसमें वालीवुड के पार्श्व गायक साबरी ब्रदर्स, साजिद -वाजिद,एहसान कुरैशी, बालीवुड अभिनेत्री महिमा चौधरी समेत अन्य कई कलाकारों की जमावड़ा होना है.
जिसकी तैयारी पूरी कर ली गई है कार्यक्रम के लिए पनोरमा ग्रुप के प्रबंध निदेशक सह समाजसेवी श्री संजीव मिश्रा ने बताया कि पनोरमा स्टार सीजन 07 कार्यक्रम में मुंबई से बालीवुड कलाकारों का जमावड़ा होना है जिसमें पूर्णियां के ई होम्स में बिहार का सबसे बड़ा सांस्कृतिक मंच बनकर तैयार हो गया है ।
संजीव मिश्रा ने कोशी-सीमांचल के लोगो को आमंत्रण पत्र भेजवाया गया हैं.