शादी के डिस्प्ले बोर्ड पर लिखा बीपीएससी टीचर, मचा घमासान तो कहा- जलना बंद करो

 

इन दिनों बिहार में बीपीएससी शिक्षक काफी चर्चा में बने हुए हैं. उनको लेकर हर जगह बात होती रहती है. कभी उनके द्वारा किए गए कामों की बात होती है, तो कभी कारनामों की चर्चा सुर्खियां बटोरती है. इसी बीच एक शादी को लेकर सोशल मीडिया पर जंग छिड़ा है.

दरअसल, जिस दूल्हे की शादी थी वह बीपीएससी शिक्षक बताए जाते हैं. ऐसे में स्वागत बोर्ड के डिस्प्ले पर नाम के साथ बीपीएससी शिक्षक लिखा हुआ था. ऐसे में इस डिस्प्ले बोर्ड को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया. कई लोग इसे हंसी-मजाक में उड़ाने लगे. तो बिहार शिक्षक मंच ने ऐसा पोस्ट किया कि खलबली मच गई. कई लोग इसपर प्रतिक्रिया करने लगे.

दरअसल, बिहार शिक्षक मंच ने सोशल मीडिया साइट X (ट्विटर) पर लिखा, ये एक विवाह भवन का फोटो है, जहां डिस्प्ले पर दूल्हे के नाम के साथ BPSC TEACHER लिखा आ रहा है जिसको लेकर कुछ लोग टारगेट कर रहे हैं. मानते हैं BPSC सिर्फ एग्जाम कंडक्टिंग बॉडी है और इनका पद विद्यालय अध्यापक का है लेकिन BPSC लिख देने से जलन क्यों?

बिहार शिक्षक मंच को यह पोस्ट करना था और प्रतिक्रियाओं की बहार आ गई. एक यूजर मनोज यादव ने लिखा, 'जलन जैसी कोई बात नहीं है भाई. मैं 2014 से TET शिक्षक हूं, TRE 1 में BPSC शिक्षक के रूप में चयन हुआ लेकिन मैंने दूरी की वजह से जॉइन नहीं किया, अब BPSC प्रधान शिक्षक के रूप में चयनित हूं, मुझमें कोई पद को लेकर ना घमंड है और ना ही दूसरों के BPSC लिखने से जलन!!'

सुबी सिन्हा लिखती हैं, 'ये छोटी मानसिकता का प्रतीक है. आप चाहें जो भी दलील दें. तब तो बीएड, सीटीईटी, एसटीईटी, विशिष्ट शिक्षक या बीपीएससी या नियमित लखता भी खुशी है. ये बस एक नैरो माइंडेड हैं. हम केवल एक शिक्षक हैं, बीपीएससी या बीएसईबी केवल एक परीक्षा आयोजित करने वाली संस्था है.

बता दें कि इससे पहले कई शिक्षक अपनी गाड़ी के नंबर प्लेट पर बीपीएससी शिक्षक लिखकर चला करते थे. विभाग ने जब इसपर एक्शन लिया तो उन लोगों ने नंबर प्लेट पर यह लिखना बंद कर दिया. ऐसे में शादी वाले मामले में आगे क्या होता है इसपर सबकी निगाह टिकी रहेगी.