नीतीश कुमार के करीबी MLA पर दर्ज हुआ मुकदमा, जेडीयू सांसद अजय मंडल को बताया था काला नाग

 

अपनी कार्यशैली और बयानबाजी को लेकर चर्चा के केंद्र में रहने वाले जदयू के विधायक गोपाल मंडल की मुश्किल में बढ़ती हुई दिख रही हैं। उनके खिलाफ भागलपुर कोर्ट में केस दायर कराया गया है। जेडीयू सांसद अजय मंडल को काला नाग और पूर्व सांसद बुलो मंडल को गोरा नाग कहने का आरोप लगाया गया है। प्रशांत कुमार नामक एक शख्स ने केस दर्ज कराया है। कोर्ट ने प्रशांत कुमार का परिवाद दायर स्वीकार करते हुए मामले की सुनवाई के लिए 19 सितंबर की तारीख तय की है।


भागलपुर के सांसद अजय मंडल को काला नाग बताना गोपालपुर के विधायक नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ गोपाल मंडल को महंगा पड़ा। भागलपुर के नाथनगर के नूरपुर के रहने वाले प्रशांत कुमार ने जदयू के गोपाल मंडल के विरुद्ध नालसीवाद न्यायालय में दर्ज कराया है। इसमें प्रशांत ने विधायक पर आरोप लगाया है कि उन्होंने वर्तमान भागलपुर के सांसद अजय कुमार मंडल को काला नाग और पूर्व सांसद शैलेश कुमार उर्फ बुलो मंडल को गोरा नाग कहकर लाखों जनता के बीच उनकी मान प्रतिष्ठा का हनन किया है। जब कार्यकर्ताओं ने इनके बिगड़े बोल का विरोध किया तो उन्होंने कार्यकर्ताओं के साथ भी अभद्रता और गाली-गलौज की। प्रशांत ने नालसी में दावा किया है कि जिस कार्यक्रम में विधायक ने ये बातें कही थी उसमें वह भी मौजूद थे।


दायर परिवाद में वादी प्रशांत कुमार ने कोर्ट से गुहार लगाया है कि गोपाल मंडल ने जदयू के भागलपुर लोकसभा क्षेत्र से सांसद अजय कुमार मंडल को काला नाग और यहां के पूर्व सांसद और जदयू पिछड़ा प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष शैलेश कुमार उर्फ बुलो मंडल को गोरा नाग कहकर संबोधित किया और उन्हें खुले मंच से और सार्वजनिक रूप से अपमानित करने का काम किया है। प्रशांत कुमार ने कहा कि विधायक के ऐसे बयान से लाखों लोगों के बीच अजय मंडल और बुलो मंडल को अपमानित किया गया। पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जब इस बयान का विरोध किया तो उनके साथ न सिर्फ गाली-गलौज किया गया बल्कि दबंगई भी दिखाई गई।
 

बताते चलें कि पिछले दिनों भागलपुर के बिहपुर विधानसभा क्षेत्र में एडीए की एक बैठक के दौरान गोपाल मंडल ने दोनों नेताओं के खिलाफ अभद्र टिप्पणी की। उन्होंने दोनों नेताओं को नाग बताते हुए लोगों से कहा कि इनपर कभी भरोसा मत करना । गोपाल मंडल ने अपशब्दों का भी प्रयोग किया और कहा कि अजय मंडल अपने जिस विरोधी से डरता था उसको हम गोली मरवा दिए और एनकाउंटर लिखवा दिए। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्होंने बुलो मंडल को थप्पड़ मारने की भी बात कही। गोपाल मंडल ने कई आपत्तिजनक बातें भी कहीं। कहा कि अजय मंडल वसूली करवाता है।