नवादा कांड पर जाति वाली सियासत, मांझी बोले- लालू में हिम्मत है तो कहकर दिखाए कि हम गरेड़ी हैं
बिहार के नवादा जिले में मांझी टोला को कुछ गुंडों ने फूंक डाला। जिसको लेकर बिहार में सियासी आग भी सुलग गई है। पूर्व मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने लालू प्रसाद यादव पर निशाना साधा है। उन्होंने सीधे-सीधे लालू यादव की जाति पर ही सवाल खड़ा कर दिया है। मांझी ने कहा कि विपक्षी दलों के गुंडे हमारे घर, दरवाजों को तोड़ सकतें पर हमारे लोगों का हौसला नहीं तोड़ सकते। घर जलाने वाले लोगों के संरक्षक लालू पाल (गरेड़ी) जी आप राजनीति के लिए अपनी जाति छुपा सकते हैं पर हम नहीं। हम गर्व से कहतें हैं 'हम मुसहर हैं।' लालू जी में हिम्मत है तो वह भी कहकर दिखाएं कि हम गरेड़ी हैं।
इतना ही नहीं,जीतन राम मांझी ने अपने ट्वीट में लालू यादव को संबोधित करते हुए लिखा 'लालू जी! पूरे बिहार में दलितों के जमीन पर और मुसलमानों के कब्रिस्तानों पर किस पार्टी के समर्थकों का कब्जा रहा है, यह सबको पता है। आपने और आपके लोगों ने बहुत दबा लिया हमलोगों को, अब करारा जवाब मिलेगा।'
वहीं, पूरे मामले पर आरजेडी चीफ लालू यादव ने बिहार की एनडीए सरकार को घेरा। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कोई कानून-व्यवस्था नहीं है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार विफल हो गए हैं। लालू यादव केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी के उस बयान को लेकर उन पर भी निशाना साधा जिसमें उन्होंने दावा किया है कि नवादा घटना में गिरफ्तार किए गए 90 प्रतिशत लोग एक विशेष जाति के हैं और राजद समर्थक हैं।