चारा घोटाले के देवघर कोषागार मामले में लालू यादव की सजा बढ़ाने की सीबीआई ने की मांग

 

राजद प्रमुख लालू यादव अब एक और मुसीबत में फांस गए है. दरअसल चारा घोटाले के देवघर कोषागार से जुड़े मामले में लालू प्रसाद समेत अन्य छह आरोपियों की सजा बढ़ाने के मामले की सुनवाई अब दूसरे बेंच में होगी. गुरुवार को यह मामला रांची हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश सुजीत नारायण प्रसाद और जस्टिस सुभाष चांद की अदालत में सुनवाई के लिए सूचीबद्ध था, लेकिन कोर्ट ने इस मामले को दूसरे बेंच में स्थानांतरित करने का निर्देश दिया है.

बता दें रांची हाईकोर्ट में आज जस्टिस सुजीत नारायण प्रसाद और जस्टिस सुभाष चंद की बेंच में लालू प्रसाद यादव की सजा साढ़े तीन साल बढ़ाने की सीबीआई की अर्जी पर सुनवाई हुई. केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआई की ओर से अधिवक्ता पीएएस पति ने अपना पक्ष रखा औऱ लालू प्रसाद यादव की सजा बढ़ाने की मांग की. जिसके बाद हाईकोर्ट की बेंच ने इस मामले को दूसरे बेंच में स्थानांतरित करने का निर्देश दिया है.