आनंद मोहन की रिहाई को लेकर पंचगछिया में निकाली गई भव्य रोड शो, चेतन आनंद और सुरभि आनंद हुए शामिल 
 

 

बिहार के बाहुबली और पूर्व सांसद पूर्व सांसद आनंद मोहन गुरूवार को 16 साल बाद जेल से रिहा हो गए. इस रिहाई को लेकर सहरसा के पंचगछिया में बिना भव्य रोड शो निकाला गया. इस रैली की अगुवाई आनंद मोहन के बेटे चेतन आनंद कर रहे थे. रैली में कई गाड़ियां और स्थानीय लोगों का हुजूम उमड़ा हुआ था. इस रोड शो में आनंद मोहन की बेटी सुरभि आनंद भी थी. 

चेतन आनंद ने मंच से लोगों को संबोधित करते हुए अपने पिता की रिहाई की बात साझा की और कहा कि मांगलिक कार्यों में सब कुछ शुभ ही शुभ हो रहा है. इसलिए हमलोग नेगेटिव बातों पर कोई चर्चा नहीं करेंगे. उन्होंने ये जरूर कहा कि अन्य मुद्दों पर 3 मई के बाद चर्चा करेंगे कि पिता आनंद मोहन क्या फैसला लेते हैं.

जानकारी के लिए बता दें कि आनंद मोहन को जी कृष्णैया की हत्या के मामले में उम्रकैद की सजा हुई थी। 16 साल बाद उनकी रिहाई हुई है। 26 अप्रैल को उन्होंने 15 दिन की पैरोल खत्म होने के बाद सरेंडर किया था। उसी रात जेल में रिहाई की प्रक्रिया शुरू हो गई थी। वहीं, बाहुबली आनंद की रिहाई को भव्य बनाने की तैयारी है।